Advertisement
जोधानी फूड्स से जब्त माल का वजन
भागलपुर : बरारी इंडस्ट्रियल एरिया के जोधानी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में एफसीआइ की मुहर व स्टिच लगे गेहूं के बोरे के मामले में शनिवार देर रात प्रशासनिक जांच पूरी हो गयी. इस मामले में दोनों ट्रक चालक के अलावा फैक्टरी के प्रतिनिधियों को भी अनाज की कालाबाजारी में जिम्मेवार ठहराया गया है. प्रशासन ने गेहूं […]
भागलपुर : बरारी इंडस्ट्रियल एरिया के जोधानी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में एफसीआइ की मुहर व स्टिच लगे गेहूं के बोरे के मामले में शनिवार देर रात प्रशासनिक जांच पूरी हो गयी. इस मामले में दोनों ट्रक चालक के अलावा फैक्टरी के प्रतिनिधियों को भी अनाज की कालाबाजारी में जिम्मेवार ठहराया गया है. प्रशासन ने गेहूं के वजन के बाद एफआइआर का प्रारूप तैयार कर लिया. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार गेहूं पिसाई मिल के प्रतिनिधि, ट्रक चालक सहित सात आरोपित को अनाज की कालाबाजारी मामले में संलिप्तता पायी गयी है.
देर रात जीरोमाइल थाना में एफआइआर दर्ज करने के लिए भेज दिया गया है. अब पुलिस रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू करेगी. इससे पूर्व जोधानी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की मिलिंग को शनिवार चालू कर दिया गया. याद रहे कि शुक्रवार को सूचना के आधार पर जोधानी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के बरारी इंडस्ट्रियल एरिया के मिल में छापेमारी हुई थी. सदर एसडीओ कुमार अनुज की टीम ने कार्रवाई करते हुए गेहूं पिसाई मशीन के पास दो ट्रक में रखे गेहूं के बोरे पाये, जिनमें एफसीआइ की मुहर व स्टिच मिले थे.
इस पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर गेहूं के बोरे को जब्त कर लिया गया था. इसके अलावा मिल के मैनेजर से पिछले एक सप्ताह के दौरान के सीसीटीवी फुटेज भी जांच की कार्रवाई को लेकर लिए थे. मौके पर पहुंचे डीडीसी अमित कुमार ने कहा था कि मिल को सील कर उनके अंदर दो ट्रक में रखे गेहूं के बाेरे को जब्त कर लिया गया. इसके साथ ही मिल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा. इसके बाद मिल में गेहूं पिसाई के कार्य को रोक दिया गया और मशीन के अंदर के गेहूं को बाहर निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement