Advertisement
एडीजे के घर 32 लाख की चोरी
भागलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के चुनिहारी टोला स्थित अपर जिला व सत्र न्यायाधीश (एडीजे) कृष्ण कुमार अग्रवाल के घर में गुरुवार की रात चोरों ने लगभग 32 लाख के आभूषण व कैश उड़ा लिये. कृष्ण कुमार अग्रवाल लखीसराय में पदस्थापित हैं. घर में चोरी होने की सूचना एडीजे को उनके पड़ाेसी ने दी. उनके पड़ोसी […]
भागलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के चुनिहारी टोला स्थित अपर जिला व सत्र न्यायाधीश (एडीजे) कृष्ण कुमार अग्रवाल के घर में गुरुवार की रात चोरों ने लगभग 32 लाख के आभूषण व कैश उड़ा लिये. कृष्ण कुमार अग्रवाल लखीसराय में पदस्थापित हैं. घर में चोरी होने की सूचना एडीजे को उनके पड़ाेसी ने दी. उनके पड़ोसी उमेश कुमार माहेश्वरी ने चोरी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करायी है. चोरी की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर और कोतवाली इंस्पेक्टर उमाशंकर प्रसाद सिंह एडीजे के घर पहुंचे.
स्निफर डॉग लाया गया, एफएसएल एक्सपर्ट पहुंचे : एडीजे के घर चोरी की सूचना मिलने पर एसएसपी विवेक कुमार के निर्देश पर स्निफर डॉग वहां भेजा गया. चोर का कोई सामान वहां नहीं होने की वजह से डॉग आस-पास की गलियों में घूम कर वापस आ गया. उसके बाद एफएसएल की टीम भी पहुंची. हालांकि फिंगर प्रिंट नहीं लिया जा सका है. उसके लिए पटना से टीम के आने की बात कही गयी है.
परिजनों का होता रहता है आना-जाना : एडीजे केके अग्रवाल के परिजन सोमवार को सुबह भागलपुर से लखीसराय गये थे. केके अग्रवाल के लखीसराय में पदस्थापित होने की वजह से उनके परिजन भागलपुर आते-जाते रहते हैं. गुरुवार की रात घर में चोरी हुई जिसकी सूचना सबसे पहले उनके पड़ोसी ने उन्हें फोन कर दी. चुनिहारी टोला में एडीजे का पैतृक घर है. उनका कहना है कि पहले भी घर में ताला बंद रहता था, पर चोरी नहीं हुई.
पत्नी, बहू और बेटी के आभूषण ले गये चोर
एडीजे केके अग्रवाल ने कहा कि घर में उनकी पत्नी, बहू और बेटी के आभूषण रखे हुए थे जो चोर ले गये. उन्होंने कहा कि उनके बेटे की शादी को ज्यादा समय नहीं हुए हैं. शादी में बहू को मिले जेवरात भी घर में थे. उनकी पत्नी के पास पुराने समय के जेवरात थे. सोना और हीरा के आभूषण चोरों ने उड़ा लिये. चोर आभूषण व नगदी के अलावा कुछ और नहीं ले गये. घर में सामान बिखरे पड़े थे, पर चोर उसे ले नहीं गये.
कई जगह की गयी पूछताछ
एडीजे के घर चोरी की घटना के बाद पुलिस ने आस-पास के कई लोगों से पूछताछ की. पिछले कुछ महीनों में चोरी की घटना में जेल जाने वालों के परिजनों और जेल से छूट कर आये लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार रात तक इस बड़ी चोरी को लेकर पुलिस का हाथ खाली ही रहा.
बॉक्स मैटर
अब चोर ताला नहीं तोड़ते, कुंडी तोड़ डालते हैं
एडीजे केके अग्रवाल के घर पर चोर मेन ग्रिल का ताला नहीं तोड़ पाये तो उन्होंने कुंडी को ही तोड़ डाला. इसके अलावा अंदर के दरवाजे में भी चोरों ने ऐसा ही किया. कुछ दिनों पहले आदमपुर थाना क्षेत्र में रहनेवाले इलाहाबाद बैंक के अधिकारी के घर हुई चोरी में भी चोरों ने ताला नहीं तोड़ा था. चोरों ने कुंडी को ही उखाड़ दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement