भागलपुर : नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने गुरुवार को भागलपुर के दो पार्कों का डीपीआर तकनीकी कारणों से रोक दिया गया. उन्होंने निर्देश दिया कि तीन सप्ताह में इस डीपीआर के तकनीकी कारणों को ठीक कर पुन: शामिल किया जाये. पार्क के डीपीआर को लेकर जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी गये हुए थे.
शहर के लाजपतपार्क और कादंबिनी पार्क का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. लगभग एक करोड़ की लागत से बनने वाले इस पार्क में योगा पार्क, पैदल चलने के लिए पैदल पथ, बच्चों के लिए झूला, बैठने के लिए सीटिंग कुरसी, पेयजल और लाइटिंग की सुविधा दी जायेेगी.