पुलिस व प्रशासन से नहीं मिल पाता है अपेक्षित सहयोग
Advertisement
नौ माह से चाइल्ड सलाहकार समिति की बैठक नहीं
पुलिस व प्रशासन से नहीं मिल पाता है अपेक्षित सहयोग भागलपुर : लापता व लावारिस बच्चों की खोजबीन के लिए बनायी गयी चाइल्ड लाइन को क्राइम मीटिंग में अब तक जगह नहीं मिल पायी है. जबकि इस बारे में पुलिस महानिरीक्षक ने भी कई बार निर्देश दिया है. पिछले नौ माह से डीएम की अध्यक्षता […]
भागलपुर : लापता व लावारिस बच्चों की खोजबीन के लिए बनायी गयी चाइल्ड लाइन को क्राइम मीटिंग में अब तक जगह नहीं मिल पायी है. जबकि इस बारे में पुलिस महानिरीक्षक ने भी कई बार निर्देश दिया है. पिछले नौ माह से डीएम की अध्यक्षता में जिला चाइल्ड लाइन सलाहकार समिति की बैठक तक नहीं हुई है. इस कारण विभिन्न सरकारी विभागों से बेहतर तालमेल नहीं हो रहा है और न ही उचित सहयोग मिल रहा है.
यह होता है चाइल्ड लाइन का काम. चाइल्ड लाइन को पुलिस के अलावा विभिन्न एजेंसी से लापता व लावारिस बच्चों के बारे में जानकारी मिलती है. चाइल्ड लाइन द्वारा लावारिस बच्चों के पुनर्वास की कार्रवाई होती है. वहीं लापता बच्चों की खोजबीन करने में भी समिति सदस्यों द्वारा सहयोग किया जाता है.
28 फरवरी 2015 को हुई थी बैठक. तत्कालीन जिलाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में चाइल्ड लाइन समिति की बैठक हुई थी. इसमें समिति की कार्यप्रणाली के अलावा उनकी समस्या व समाधान पर चर्चा हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement