पहले दिन राजघाट पर की गयी सफाई
Advertisement
नपं का गंगा सफाई अभियान शुरू
पहले दिन राजघाट पर की गयी सफाई कहलगांव : नगर पंचायत कहलगांव ने गुरुवार से पवत्रि उत्तरवाहिनी गंगा तट पर सफाई अभियान की शुरुआत की. पहले दिन अति व्यस्त राज घाट की सफाई की गयी. यहां कचरों का अंबार लगा था. इसी जगह शहर के नाले का पानी कचरा लेकर गिरता है. सफाई स्थल पर […]
कहलगांव : नगर पंचायत कहलगांव ने गुरुवार से पवत्रि उत्तरवाहिनी गंगा तट पर सफाई अभियान की शुरुआत की. पहले दिन अति व्यस्त राज घाट की सफाई की गयी. यहां कचरों का अंबार लगा था. इसी जगह शहर के नाले का पानी कचरा लेकर गिरता है. सफाई स्थल पर मौजूद वार्ड पार्षद राजकुमार सरसहाय ने बताया कि सिवरेज प्लांट लगाना अभी दूर की कौड़ी है. इसलिए यह प्रयास भी गंगा तट की सफाई के लिए कारगर साबित होगा.
गंगा तट कैसे हो रहा मैला : शहर के नाले का गंदा पानी अपने साथ कचरा लेकर गंगा में गिरता है. नाले का पानी गंगा में गिरता है और कचरे तट पर भी फैल जाते हैं. फिलहाल गंगा का बहाव स्थिर है. इसलिए गंदगी तट पर भी फैल रही है. कुलकुलिया, काली घाट, पंपू घाट, राज घाट व सती घाट पर नाले का पानी अपने साथ कूड़ा-कचरा लेकर गंगा में मिलता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement