भागलपुर : सदर अस्पताल में अलग से नशा मुक्ति केंद्र के निर्माण के मुद्दे पर बुधवार को समाहरणालय में बैठक हुई. डीएम आदेश तितरमारे ने सिविल सर्जन से डॉ विजय कुमार काे निर्देश दिया है कि सदर अस्पताल में हर हाल में 15 मार्च तक नशा मुक्ति केंद्र को चालू कर देना है. सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल भवन से अलग नशा मुक्ति केंद्र बनाया जायेगा. यह केद्र एएनएम स्कूल के पीछे खाली पड़े आरएनटीपीसी बिल्डिंग में बनाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि गुरुवार को इंजीनियर भवन का निरीक्षण करेंगे. सीएस ने कहा कि 10 बेड के बनने वाले इस केंद्र में जो लोग नशा के इडिक्ट हैं, उन्हें रखा जायेगा. नशा के इडिक्ट लोगों का इलाज के साथ-साथ दवा भी मुफ्त में उपलब्ध होगी. इसके लिए अलग से दो डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टॉफ, हेल्थ मैनेजर व सुरक्षा गार्ड तैनात किये जायेंगे.