भागलपुर : विधानसभा चुनाव में हार के बाद फेसबुक से जरिये सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करनेवाले बिहपुर विधानसभा के भाजपा के पूर्व विधायक इं शैलेंद्र ने रविवार को फेसबुक के जरिए सक्रिय राजनीति में आने की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि समर्थकों के भारी दबाव और स्नेह के कारण यह फैसला बदलना पड़ा. सक्रिय राजनीति से संन्यास का फैसला भावावेश में लिया था. उन्होंने फेसबुक पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि विधायकी के पांच साल मेरी जिदंगी विस तक ही सिमटी रही. विस में बिहपुर के विकास के लिए कई सवाल उठाये. विस में मैंने जितने विकास कार्य किये वह एक रिकाॅर्ड है.
इतना काम अन्य विस में नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि मैंने जात-पात से ऊपर उठकर पांच साल जनता के बीच कार्य किया. मैंने छल -प्रपंच नहीं किया इस लिए उम्मीद के विपरीत नजीता चला गया. इसी निराशा से मैंने संन्यास लेने की घोषणा की थी. मुझे जितने वोट मिले वह अभी तक के सबसे ज्यादा वोट हैं. उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि अब मैं विधायक नहीं हूं, इसलिए पूरे लोस क्षेत्र में घूम-घूम कर पार्टी के लिए काम करूंगा.