भागलपुर : बांका के बेलहर स्थित राजपुर हाई स्कूल में अंगरेजी के शिक्षक सुमन मिश्रा की मौत रहस्य में तब्दील होती दिख रही है. शनिवार को सुमन की मौत के अगले दिन रविवार को उसकी पत्नी और भाइयों ने राजपुर हाई स्कूल के ही शिक्षक सुबीर मिश्रा और स्कूल के हेडमास्टर करमचंद यादव पर साजिश […]
भागलपुर : बांका के बेलहर स्थित राजपुर हाई स्कूल में अंगरेजी के शिक्षक सुमन मिश्रा की मौत रहस्य में तब्दील होती दिख रही है. शनिवार को सुमन की मौत के अगले दिन रविवार को उसकी पत्नी और भाइयों ने राजपुर हाई स्कूल के ही शिक्षक सुबीर मिश्रा और स्कूल के हेडमास्टर करमचंद यादव पर साजिश कर सुमन की हत्या कराने का आरोप लगाया है.
सुमन की पत्नी स्नेहा का आरोप है कि सुबीर की गलत निगाह उसके ऊपर थी. सुबीर और स्कूल का हेडमास्टर उसके साथ गलत करना चाहता था जिसकी जानकारी सुमन को भी थी. बरारी थाना के एएसआई िवजय कुमार सिन्हा ने सुमन की पत्नी स्नेहा का बयान लिया.
कहता था पत्नी को लाकर मेरे हवाले कर दो. सुमन की पत्नी स्नेहा ने रविवार को मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में पुलिस को बयान दिया. उसने कहा कि वह शादी के बाद मायके में ही रह रही थी. सुबीर मिश्रा सुमन पर दबाव डालता था कि वह स्नेहा को स्कूल में लाकर रखे. स्नेहा ने कहा कि सुबीर और स्कूल का हेडमास्टर उसे स्कूल बुलाकर उसके साथ गलत करना चाहता था. स्नेहा ने कहा कि सुमन ने भी कई बार उसे यह बात बतायी थी कि स्कूल के शिक्षक सुबीर और हेडमास्टर करमचंद उसके साथ गलत करना चाहते हैं.
सुबीर सुमन से कहता था कि वह स्नेहा स्कूल लेकर आये और उसके हवाले कर दे. सुमन ने अपने बयान में कहा है कि सुबीर उसे सुमन के बाद अनुकंपा पर नौकरी और पांच लाख रुपये मिलने का भी प्रलोभन देता था. स्नेहा ने कहा कि फोन पर सुबीर उसके साथ गंदी बातें करता था. सुमन के भाई ने कहा कि वे बांका में सुमन की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायेंगे.