बिहपुर : नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर की शिक्षिका कृष्णा मिश्रा हत्याकांड में आत्मसमर्पण कर चुके आरोपी शिक्षिका के कार चालक विपिन को बिहपुर पुलिस ने शनिवार को रिमांड पर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस की पूछताछ में विपिन ने हत्याकांड के सबंध में कई राज खोले हैं. घटना के बाद शिक्षिका के कार चालक विपिन पुलिस को जांच में सहयोग कर रहा था. जब पुलिस ने उसका पॉलिग्राफिक टेस्ट कराने की बात कही, तो वह फरार हो गया.
Advertisement
शिक्षिका हत्याकांड में कार चालक रिमांड पर
बिहपुर : नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर की शिक्षिका कृष्णा मिश्रा हत्याकांड में आत्मसमर्पण कर चुके आरोपी शिक्षिका के कार चालक विपिन को बिहपुर पुलिस ने शनिवार को रिमांड पर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस की पूछताछ में विपिन ने हत्याकांड के सबंध में कई राज खोले हैं. घटना के बाद शिक्षिका […]
सूत्रों का कहना है कि पुलिस विपिन का पाॅलिग्राफिक टेस्ट नहीं करा सकेगी. क्योंकि इस जांच के लिए संबंधित व्यक्ति की सहमति जरूरी है. साथ ही उसका शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना भी जरूरी है. लेकिन, विपिन की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार वह एक नहीं दो गंभीर बिमारी से ग्रसित है.
इस मामले में मृतका की शिक्षिका की पुत्री वंदना मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अनुसंधान में यह तथ्य सामने आया कि संपत्ति के लिए शिक्षिका की पुत्री वंदना व दामाद अमरेश झा ने ही उसकी हत्या की साजिश रची थी. जिसमें शिक्षिका के कार चालक विपिन, विकास कुमार, बेगूसराय पचवीर के फूल हसन व घर की दाई सुनीता देवी को शामिल किया गया.
पुलिस ने दाई सुनीता देवी व विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बाद में उसके दामाद व फूल हसन ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. पुत्री कोर्ट से जमानत पर है. पिछले साल 12 सितंबर की रात शिक्षिका की हत्या उसके घर में ही कर दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement