सुलतानगंज : सुलतानगंज में शहीदों के स्मारक उपेक्षित हैं. रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के समीप 15 अगस्त 1942 को अंग्रेजों से संघर्ष करते हुए आधा दर्जन वीर सपूत शहीद हो गये थे और दर्जन भर जख्मी हो गये थे. एक शहीद परमेश्वर झा का नाम उजागर हुआ था. इस जगह महेंद्र सिंह ने शहीद स्मारक के रूप में गांधी जी की प्रतिमा स्थापित करायी .
वर्तमान में गांधी प्रतिमा स्थल उपेक्षित पड़ा हुआ है. यही हाल जेपी स्मारक का भी है. अकबरनगर के बसंतपुर गांव के शहीद अशोक कुमार निराला के नाम से प्रवेश द्वार बनाने की घोषणा पर अब तक अमल नहीं हो पाया है. 18 अक्तूबर 2012 को नक्सली हमले में अशोक शहीद हो गये थे. उस वक्त नेताओं ने उनके नाम पर प्रवेश द्वार बनाने की घोषणा की थी.