भागलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के चुनिहारी टोला की घनी आबादी में पुलिस को पटाखे का गोदाम मिला है. गोदाम लाइसेंसी है, लेकिन यह घनी आबादी के बीच है. इससे कभी भी कोई घटना घट सकती है. इस संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम को किसी ने एक गुमनाम पत्र भेजा था, जिस पर आयुक्त ने संज्ञान लिया और मामले की जांच का निर्देश एसएसपी को दिया.
एसएसपी ने कोतवाली इंस्पेक्टर का जांच का जिम्मा सौंपा. एसएसपी ऑफिस के सूत्रों के मुताबिक पुलिस की जांच में आया कि उक्त गोदाम प्रदीप कुमार मावंडिया की है.
पुलिस ने जांच में पाया कि गोदाम के आसपास आवासीय इलाका है. नीचे गोदाम है और ऊपर खुद व्यवसायी प्रदीप रहते हैं. आसपास नंदकिशोर छापोरिया, लक्ष्मी नारायण, डॉ प्रदीप, रामदेव यादव आदि का घर है. पुलिस की जांच रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे क्षेत्र में पटाखा का गोदाम रहना अनुचित है.