18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मद्य निषेध अभियान: शराब मुक्त बिहार बनाने का लिया संकल्प

भागलपुर: सरकार के मद्य निषेध अभियान के तहत गुरुवार को टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में जिला लोक शिक्षा समिति की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गीत, संगीत व लघु नाटक की प्रस्तुति की गयी. समिति से जुड़े कलाकारों ने लोक गीत, नृत्य संगीत व नाटक से लोगों को जागरूक […]

भागलपुर: सरकार के मद्य निषेध अभियान के तहत गुरुवार को टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में जिला लोक शिक्षा समिति की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गीत, संगीत व लघु नाटक की प्रस्तुति की गयी. समिति से जुड़े कलाकारों ने लोक गीत, नृत्य संगीत व नाटक से लोगों को जागरूक कर खूब तालियां बटोरी. किलकारी के बच्चों ने स्वागत गान, जीविका व साक्षरताकर्मी के गीत-संगीत और नाथनगर इंटर स्तरीय हाई स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटक मद्यपान-विषपान ने दर्शकों को शराब मुक्त समाज बनाने के लिए प्रेरित किया. आयुक्त आरएल चोंगथु, जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी फूलबाबु चौधरी व जिला उत्पाद अधीक्षक विजय शंकर दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद‍्घाटन किया.
तीन बजे पटना श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मद्य निषेध अभियान उद‍्घाटन का प्रोजेक्टर पर लाइव शो हुआ. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने मुख्यमंत्री के भाषण और व अपील सुन तालियों से स्वागत किया. आयुक्त ने जिले के सभी प्रखंडों के 242 पंचायतों से आये साक्षरताकर्मियों, टोला सेवक, तालीमी मरकज, शिक्षा स्वंयसेवकों, आशाकार्यकर्ताओं, जीविका के सदस्यों और आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं आदि को शपथ दिलायी. सबने कहा मैं निष्ठापूर्वक संकल्प लेता हूं कि अभी से आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा, क्योंकि यह स्वास्थ के लिए हानिकारक और परिवार को बरबाद करता है. साथ ही दूसरे लोगों को शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित करूंगा. कार्यक्रम में महिलाओं की अच्छी खासी भागीदारी थी.
बच्चों के माता-पिता को दिलवायेंगे शपथ. शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों बताया कि मद्य निषेध अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार से जिले के सभी स्कूलों के बच्चों को शपथ पत्र बांटा जायेगा, जो अपने माता-पिता से शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करवा स्कूल प्रधान के पास सौपेंगे, इसे पटना भेजा जायेगा. एक अप्रैल से बिहार में शराबबंदी अभियान के लागू होने के पहले जिला शिक्षा विभाग का प्रयास होगा कि कम से कम एक गांव शराब मुक्त बने. शराबमुक्त गांव को विभाग एक लाख रुपये का पुरस्कार देगा. अभियान को सफल बनाने वाले लोगों को भी पुरस्कृत किया जायेगा. इसके लिए कला जत्था के द्वारा नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत से लोगों में जागरूकता फैलायी जायेगी.
नशा में घर होइ छै बरबाद
सबौर के साक्षरताकर्मी द्वारा गाये लोक गीत नशाखोरी को छोड़ द भैया, नशा में घर बरबाद होइ छै, अंत समय शमसान होइ छैय. कार्यक्रम में शामिल लोक शिक्षा समिति की महिलाओं ने देर तक तालियां और गीत गाकर अभियान का समर्थन किया और कहा, अब महिलाओं को ही शराबबंदी के लिए आगे आने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें