बहुरेंगे अंग सांस्कृतिक भवन के दिन, संवारने की पहल शुरू-भवन निर्माण विभाग की टीम ने किया अंग सांस्कृतिक भवन के अंदर से लेकर बाहर तक की पैमाइश, जरूरतों की बनायी सूचीसंवाददाता, भागलपुरसांस्कृतिक समन्वय समिति की पहल पर अंग सांस्कृतिक भवन के दिन बहुरने वाले हैं. डीएम की पहल पर भवन निर्माण विभाग की टीम ने सोमवार को भवन के अंदर के आडिटोरियम की पैमाइश की. टीम ने यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति बेहतर ढंग से हो सकें, इसके लिए हर जरूरी चीजों की सूची बनायी. गौरतलब हो कि रंगकर्मी डॉ चंद्रेश एवं रीतेश रंजन की अगुवाई में सांस्कृतिक समन्वय समिति ने 12 जनवरी को जिलाधिकारी आदेश तितरमारे एवं नगर विधायक अजीत शर्मा से मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान समिति ने मांग की थी कि आपदा विभाग के कब्जे से अंग सांस्कृतिक भवन को मुक्त कराया जाये तथा वहां लोकसंस्कृतियों की प्रस्तुति बेहतर तरीके हो सके इस निमित्त हर जरूरतों को मुहैय्या कराया जाये. डीएम श्री तितरमारे के आदेश पर सोमवार को भवन निर्माण के इंजीनियर एवं जूनियर इंजीनियर अंग सांस्कृतिक भवन पर पहुंचे. यहां पर इंजीनियरों ने भागलपुर संग्रहालय के अध्यक्ष डॉ आेम प्रकाश पांडेय व संस्कृतिकर्मी रीतेश रंजन की मौजूदगी में भवन के अंदर बने स्टेज की पैमाइश की. पैमाइश में मंच की गहराई 21 फीट और चौड़ाई 34 फीट पायी गयी. मंच की गहराई को 21 से बढ़ाकर 25 फीट करने की मांग करते हुए रीतेश रंजन ने कहा कि अगर ऐसा हो गया तो यह मंच मानक के अनुरूप हो जायेगा. इसी तरह आडिटोरियम की पैमाइश में इसका क्षेत्रफल 40 फीट चौड़ा और 81 फीट लंबा पाया गया. इस दौरान रीतेश ने पैमाइश करने वाली टीम से मांग की कि आडिटोरियम में सीढ़ीनुमा दर्शकदीर्घा बनाया जाये. इसके अलावा श्री रंजन ने यहां के लिए जरूरी लाइट्स की उपलब्धता एवं लाइट बैक, साउंड सिस्टम व लाइट बूथ बनाने की मांग की. ओपन एयर थियेटर बनाने की मांगटीम ने जब भवन के परिसर की पैमाइश शुरू की तो रीतेश रंजन ने टीम से परिसर के बाएं हिस्से में ओपन एयर थियेटर बनाये जाने की मांग की. इसके लिए जरूरी सामानों की सूची भी उन्होंने टीम को दी.
BREAKING NEWS
बहुरेंगे अंग सांस्कृतिक भवन के दिन, संवारने की पहल शुरू
बहुरेंगे अंग सांस्कृतिक भवन के दिन, संवारने की पहल शुरू-भवन निर्माण विभाग की टीम ने किया अंग सांस्कृतिक भवन के अंदर से लेकर बाहर तक की पैमाइश, जरूरतों की बनायी सूचीसंवाददाता, भागलपुरसांस्कृतिक समन्वय समिति की पहल पर अंग सांस्कृतिक भवन के दिन बहुरने वाले हैं. डीएम की पहल पर भवन निर्माण विभाग की टीम ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement