शताब्दी समारोह को लेकर प्रशासनिक तैयारी पर बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुरजिलाधिकारी आदेश तितरमारे की अध्यक्षता में सोमवार को उनके वेश्म में पटना उच्च न्यायालय के शताब्दी वर्ष पर भागलपुर में होनेवाले समारोह की तैयारी पर चर्चा हुई. 24 जनवरी को होनेवाले इस आयोजन के लिए आनेवाले माननीय न्यायाधीश के ठहरने की व्यवस्था होगी. इसके अलावा बिजली की निर्बाध आपूर्ति और एंबुलेंस की समारोह स्थल पर तैनाती पर बातचीत हुई. इस अवसर पर एडीएम (जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक, गोपनीय प्रभारी चंदन कुमार सहित बिजली व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. 235 किसानों से खरीदा गया धान भागलपुर. राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस कर धान खरीद व राशन आपूर्ति पर निर्देश दिये. डीएम आदेश तितरमारे ने धान खरीद के बारे में बताया कि 21 पैक्स के 235 किसानों से 13585.60 क्विंटल धान खरीदा गया है. इसमें 81 किसानों को 72.78 लाख रुपये का भुगतान किया गया. टास्क फोर्स की बैठक में पारित 95 पैक्स से जुड़े किसान का डाटा ऑनलाइन कर दिया गया. उन्होंने कहा कि राइस मिलर ने पैक्स से लिये धान से 1685.69 क्विंटल चावल तैयार कर दिया. मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि नीलाम पत्र वाद दायर राइस मिलर से वसूली में तेजी लायी जाये. राशन आपूर्ति के बारे में डीएम ने कहा कि दूसरे चरण के राशन कूपन का वितरण कराया जा रहा है. इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी उपस्थित थी.
शताब्दी समारोह को लेकर प्रशासनिक तैयारी पर बैठक
शताब्दी समारोह को लेकर प्रशासनिक तैयारी पर बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुरजिलाधिकारी आदेश तितरमारे की अध्यक्षता में सोमवार को उनके वेश्म में पटना उच्च न्यायालय के शताब्दी वर्ष पर भागलपुर में होनेवाले समारोह की तैयारी पर चर्चा हुई. 24 जनवरी को होनेवाले इस आयोजन के लिए आनेवाले माननीय न्यायाधीश के ठहरने की व्यवस्था होगी. इसके अलावा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement