21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सल्किसिटी में अपराध कर बचना मुश्किल, पुलिस खोल रही है गुनाह के राज

सिल्कसिटी में अपराध कर बचना मुश्किल, पुलिस खोल रही है गुनाह के राज पुलिस ने जून 2015 से दिसंबर 2015 तक 4358 लोगों को किया गिरफ्तार, 1268 भेजा जेलवर्ष 2015 में डकैती के सात में पांच और लूट के 33 मामलों में 24 का किया खुलासा- कहलगांव का 50 हजार का इनामी विमल महतो उर्फ […]

सिल्कसिटी में अपराध कर बचना मुश्किल, पुलिस खोल रही है गुनाह के राज पुलिस ने जून 2015 से दिसंबर 2015 तक 4358 लोगों को किया गिरफ्तार, 1268 भेजा जेलवर्ष 2015 में डकैती के सात में पांच और लूट के 33 मामलों में 24 का किया खुलासा- कहलगांव का 50 हजार का इनामी विमल महतो उर्फ लोहवा सहित सुपारी किलर नितिन कुमार, राजा पासवान, कुंदन यादव व संजीव मंडल को भेजा जेल – सुलतानगंज स्वर्ण व्यवसायी के घर डकैती, पीरपैंती के भाजपा कार्यकर्ता नीरज मिश्रा की हत्या, नाथनगर के डीलर अनिल साह की हत्या, टीएनबी परिसर में महिला गुलशन की हत्या सहित कई मामलों का खुलासा संवाददाता, भागलपुर सिल्क सिटी में अब अपराध कर अधिक दिनों तक छिपे रहना किसी भी अपराधियों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है. एक ओर अपराधी वारदात कर रहे हैं, तो दूसरी ओर पुलिस उनको गिरफ्तार कर जेल भेज रही है. न्यू पुलिसिंग व्यवस्था से पुलिस ने पिछले छह माह में हत्या, डकैती, अपहरण, चोरी, लूट और गृहभेदन में लिप्त कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस इंटरनेट नेटवर्किंग ट्रेकिंग एंड ट्रेसिंग सिस्टम , मोबाइल फोन, मोबाइल मैसेज, व्हाट‍्सऐप, फेसबुक, कॉल डिटेल व वीडियो फूटेज और पुलिस पब्लिक समन्वय का भरपूर उपयोग कर रही है. हालांकि कई मामलों में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैंहाल के चर्चित मामलों का किया सनसनीखेज खुलासा 26 मई को आदमपुर स्थित ग्रामीण बैंक में 49 लाख की अधिक की डकैती मामलेे के मुख्य आरोपित कन्हैया यादव ने भले ही कोर्ट में सरेंडर किया हो, लेकिन इसके पीछे पुलिस की लगातार दबिश को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इसी मामले में पुलिस ने कन्हैया के कई संबंधियों सहित सनोज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा. इसके अलावा मोजाहिदपुर हुसैनाबाद के अपराधी टिंकू मियां उर्फ बलिउल्लााह उर्फ बिल्ला, मो रिजवान उर्फ बाबू कुल्हाड़ी और अंसारी गिरोह के शूटर मो अमजद की गिरफ्तारी भी पुलिस के लिए एक सफलता रही. वहीं बांका खेसर के बीडीआे के अपहरण और कटोरिया पेट्रोल पंप में लूट के आरोपित रिंकू पाठक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. इसके अलावा अपराधी मो गुलाब उर्फ बबुआ मियां , बरारी का कारू यादव, बड़ी खंजरपुर का मंटू यादव, शातिर चोर करकू आदि को गिरफ्तार करने में भी पुलिस को सफलता मिली.बाइक चोर गिरोह भी चढ़े पुलिस के हत्थेशहर में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर पुलिस ने कई बाइक चोर गिरोहों पर भी नकेल कसी. पुलिस ने कुछ महीनों के अंदर शातिर बाइक चोर मोनू मिश्रा, रिंकू सिंह, वरुण कुमार, मनोज कुमार, रौशन कुमार, नकुल मंडल, कुंदन चौधरी, मो छाेटू सहित बाइक चोर सरगना को पकड़ने में सफलता पायी है. हत्याकांड के गुनाह से उठ रहा है पर्दापुलिस को हाल में ही हुई कई हत्याआें का खुलासा करने में भी सफलता मिली है. नाथनगर सीटीएस रोड में सरेशाम डीलर अनिल साह की हत्या के आरोपितों को पुलिस ने कुछ दिनों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया. वहीं टीएनबी कॉलेज परिसर में महिला गुलशन की हत्या मामले को भी पुलिस ने पांच दिनों के अंदर सुलझा लिया. इसी तरह कजरैली में मिले एक ज्ञात शव मामले को कई माह तक अनुसंधान कर सुलझाने में पुलिस कामयाब रही और मामले में शामिल पांच लोगों को जेल भेजा. इसके अलावा कहलगांव क्षेत्र के आतंक 50 हजार के इनामी विमल महतो उर्फ लोहवा, पीरपैंती के भाजपा कार्यकर्ता नीरज मिश्रा हत्याकांड के आरोपितों को भी पकड़ने में पुलिस कामयाब रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें