28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक आज. कुलाधिपति से सभी विवि के कुलपति िमलेंगे, रखेंगे अपनी समस्या

उठेगा शिक्षकों की कमी का मुद्दा राज भवन में कुलाधिपति की अध्यक्षता में सभी विवि की कुलपति की सोमवार को होगी बैठक भागलपुर : राज भवन में सोमवार को सभी विवि के कुलपतियों की बैठक होगी. इसमें सभी कुलपति अपनी समस्या को कुलाधिपति के समक्ष रखेंगे. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में मुख्य रूप से शिक्षकों की […]

उठेगा शिक्षकों की कमी का मुद्दा

राज भवन में कुलाधिपति की अध्यक्षता में सभी विवि की कुलपति की सोमवार को होगी बैठक
भागलपुर : राज भवन में सोमवार को सभी विवि के कुलपतियों की बैठक होगी. इसमें सभी कुलपति अपनी समस्या को कुलाधिपति के समक्ष रखेंगे. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में मुख्य रूप से शिक्षकों की कमी का मुद्दा कुलपति रखेंगे. विवि की आधारभूत संरचना की खस्ता हालत की जानकारी देंगे और दो व्यावसायिक कोर्स को अनुमित मिलने की मांग करेंगे.
विवि के अंतर्गत कई कॉलेजों व पीजी विभागों में शिक्षकों की भारी कमी है. लिहाजा कार्यरत शिक्षकों को अतिरिक्त प्रभार दिये जाने से पठन -पाठन कार्य बाधित हो रहे हैं. शिक्षक की कमी के कारण छात्र भी कक्षा में नहीं पहुंचते हैं. विवि वर्षों से शिक्षकों की कमी को झेलता आ रहा है. विवि की तहत हाेने वाली सीनेट, सिंडिकेट की बैठक में यह मामला उठता रहा है.
विवि सूत्रों के अनुसार विवि के अंतर्गत बहुत सारे पुरानी भवन की हालत जर्जर है. आधारभूत संरचना ठीक नहीं होने के कारण कई विभाग के छत, छज्जा, खिड़की आदि टूट -टूट कर गिर रहे हैं. नैक टीम के आने से पूर्व विवि की आधारभूत संरचना ठीक हो जाये, जर्जर भवन का मरम्मत कार्य कर उसे अपडेट किया जाये, इसको लेकर चर्चा होगी.
वहीं एसएम कॉलेज में चल रही व्यावसायिक कोर्स ओएमएसपी व जीबी कॉलेज नवगछिया में चल रहे फिश एंड फिशरीज कोर्स बिना राज भवन के अनुमति के संचालित किया जा रहा है. पूर्व में शिक्षा विभाग के प्रधान महासचिव ने पत्र भेज कर कोर्स को बंद करने के लिए कहा था. कोर्स बंद नहीं हो, इसके लिए बैठक के दौरान कुलपति अनुमित दिये जाने की मांग भी करेंगे.
कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने कहा कि विवि में सबसे बड़ी समस्या शिक्षकों की कमी है.
इसके कारण बहुत सारे कॉलेजों व विभागों में पठन -पाठन बाधित हो रही है. विवि को शिक्षक मिले. इसे लेकर वे मुख्य रूप से कुलाधिपति से मांग करेंगे. विवि की आधारभूत संरचना बेहतर हो. दो कोर्स में अनुमति मिल जाये. इसके लिए भी बैठक में मुद्दा रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें