भागलपुर : तिलकामांझी भागलुपर विश्वविद्यालय की मेजबानी में बहुद्देशीय प्रशाल में 20 से 25 जनवरी तक होने वाली अंतर क्षेत्रीय विवि शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर चल रही है. इसको लेकर बहुद्देशीय प्रशाल को संजाया संवारा जा रहा है. विवि को शतरंज खेल में पहली बार अंतर क्षेत्रीय विवि का मेजबानी करने का मौका दिया गया है. प्रतियोगिता में इस्ट जोन, वेस्ट जोन, साथ जोन व नार्थ जोन की चार -चार विवि की टीमें भाग लेंगी.
प्रत्येक टीम में चार खिलाड़ी कोच व मैनेजर शामिल होंगे. लगभग 60-70 खिलाड़ियों का जमावड़ा लगेगा. विवि क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ तपन कुमार घोष ने बताया कि बाहर से आने वाली टीमें 19 जनवरी तक पहुंचने लगेगी. सफल आयोजन को लेकर दस से अधिक कमेटी बनायी गयी है.