स्वच्छ व सुंदर सुलतानगंज बनाने की पहल
Advertisement
स्वच्छता के लिए नप का डोर टू डोर अभियान
स्वच्छ व सुंदर सुलतानगंज बनाने की पहल सीटी बजा कर घर से मांगा जा रहा है कूड़ा सुलतानगंज : नगर परिषद स्वच्छता अभियान को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है. यत्र-तत्र कूड़ा फेंकने वालों का मना किया जा रहा है. स्वच्छ व सुंदर सुलतानगंज को लेकर पार्षद से भी अपेक्षित सहयोग की अपेक्षा की […]
सीटी बजा कर घर से मांगा जा रहा है कूड़ा
सुलतानगंज : नगर परिषद स्वच्छता अभियान को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है. यत्र-तत्र कूड़ा फेंकने वालों का मना किया जा रहा है. स्वच्छ व सुंदर सुलतानगंज को लेकर पार्षद से भी अपेक्षित सहयोग की अपेक्षा की गयी है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि नगर की सफाई के लिए डोर-टू-डोर अभियान चला कर सफाई कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है. नगर को स्वच्छ रखने के लिए आम लोगों से भी अपील की गयी है.
कूड़ादान में ही गंदगी को फेंकने के अलावा नप के द्वारा सफाई कार्य करने वालों के वाहन आने पर घर से कचरा फेंकने का सुझाव दिया गया है. जिससे सुलतानगंज पूरी तरह स्वच्छ व सुंदर हो सके. कूड़ा उठाव को लेकर वार्ड में सीटी बजाकर सफाई कर्मी घर- घर जा रहे है. लोगो से कूड़ा को यत्र-तत्र फेकने की मनाही भी कर रहे है. नगर में स्वच्छता पर पूरा जोर दी जा रही हैं. जिससे लोग भी नगर परिषद के कार्य की सराहना कर रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement