29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव में भी नोटा का विकल्प

पंचायत चुनाव में भी नोटा का विकल्प- राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से भेजा गया है सरकार को प्रस्ताव- प्रस्ताव पर सहमति मिली मत पत्र पर नोटा का भी होगा विकल्प- विस चुनाव में मतदाताओं ने नोटा विकल्प का किया था इस्तेमाल संवाददाता,भागलपुर पंचायत सीटों के आरक्षण रोस्टर की जांच का काम पूरा होने के […]

पंचायत चुनाव में भी नोटा का विकल्प- राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से भेजा गया है सरकार को प्रस्ताव- प्रस्ताव पर सहमति मिली मत पत्र पर नोटा का भी होगा विकल्प- विस चुनाव में मतदाताओं ने नोटा विकल्प का किया था इस्तेमाल संवाददाता,भागलपुर पंचायत सीटों के आरक्षण रोस्टर की जांच का काम पूरा होने के बाद अब पंचायत चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गयी है. राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव में भी मतदाताओं को नाेटा (नॉन ऑफ द ऐवब यानी ऊपर के जितने भी उम्मीदवार हैं, उनमें से कोई पसंद नहीं) का विकल्प मिले, इसको लेकर एक प्रस्ताव सरकार को भेजा है. अगर प्रस्ताव पर सरकार की मुहर लग जाती है, तो पंचायत चुनाव-2016 में पहली बार मत पत्र पर नोटा का भी विकल्प मौजूद रहेगा. पिछले साल बिहार विधान सभा चुनाव में भी इवीएम में नोटा का विकल्प था. इसमें अधिकतर विधानसभा सीटों पर बड़ी संख्या में मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया था. जिले में चल रही चुनावी तैयारी को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में मतदान स्थलों के भौतिक सत्यापन के अलावा बैलेट बॉक्स मरम्मत आदि की क्या स्थिति है, उसकी जानकारी लेंगे. मतदान केंद्रों के प्रारूप का प्रकाशन 27 जनवरी को किया जायेगा. मतदान केंद्रों के लिए आठ फरवरी तक दावा एवं आपत्ति ली जायेगी. नौ फरवरी से 20 फरवरी तक आयोग इसका अनुमोदन करेगा. 22 फरवरी को बूथों की सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. 25 जनवरी को पंचायत चुनाव की फाइनल मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जायेगी. जिले में नौ चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए दो मार्च को अधिसूचना जारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें