कोऑपरेटिव बैंक : डेली कलेक्शन एजेंट नहीं कर सकेंगे हेराफेरी आवर्ती जमा खाता के सर्वर से जुड़े रहेंगे हैंडी मशीन आवर्ती जमा खाता की संख्या बढ़ाने के लिए 29 एजेंट नियुक्त वरीय संवाददाता, भागलपुरदी भागलपुर कोऑपरेटिव बैंक के डेली कनेक्शन एजेंट आवर्ती जमा में हेराफेरी नहीं कर सकेंगे. बैंक की ओर से नयी तकनीक वाली हैंडी मशीन लायी जा रही है. हैंडी मशीन सीधे आवर्ती जाम खाता के सर्वर से जुड़े रहेंगे. बाजार में खाता धारक से पैसा लेते ही उनका खाता अपडेट हो जायेगा. बैंक प्रबंधन ने दावा किया कि आवर्ती जमा वाली आधुनिक हैंडी मशीन फिलहाल कोई अन्य बैंक प्रयोग नहीं कर रही है. इस कवायद से आवर्ती जमा खाताधारक का पैसा भी सुरक्षित रहेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रयोगवाली हैंडी मशीन में डेली कलेक्शन एजेंट आवर्ती जमा खाताधारक से पैसा लेते हैं. इस दौरान वे खाताधारक को तत्काल रसीद देते हैं. मगर उनका खाता अपडेट एजेंट के ऑफिस में आकर पूरे दिन का डाटा लोड करने के बाद होता है.नाबार्ड के सहयोग से कारपोरेट में तब्दील हुए कोऑपरेटिव बैंक आवर्ती जमा खाता धारक की संख्या बढ़ाने की दिशा में भी योजना बनायी है. बैंक के प्रबंध निदेशक सुभाष कुमार ने बताया कि 29 डेली कलेक्शन एजेंट की तैनाती की गयी है. ये एजेंट लक्ष्य के हिसाब से बाजार में काम करेंगे. उन्होंने बताया कि बाजार में कोऑपरेटिव बैंक अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का प्रयास करेगी. डिपोजिट मोबाइल एजेंट में जुड़ेंगे 400 और एजेंट बैंक के प्रबंध निदेशक सुभाष कुमार के अनुसार कई पैक्स में मोइक्रो एटीएम खुल गये हैं. इनमें तैनात 60 डिपोजिट मोबाइल एजेंट नकद जमा-निकासी का काम कर रहे हैं. नाबार्ड के सहयोग से इनकी संख्या में और 400 एजेंट को जोड़ा जायेगा. इससे बैंकिंग सुविधा में विस्तार होगा और काफी संख्या में नये ग्राहक जोड़े जायेंगे.
BREAKING NEWS
कोऑपरेटिव बैंक : डेली कलेक्शन एजेंट नहीं कर सकेंगे हेराफेरी
कोऑपरेटिव बैंक : डेली कलेक्शन एजेंट नहीं कर सकेंगे हेराफेरी आवर्ती जमा खाता के सर्वर से जुड़े रहेंगे हैंडी मशीन आवर्ती जमा खाता की संख्या बढ़ाने के लिए 29 एजेंट नियुक्त वरीय संवाददाता, भागलपुरदी भागलपुर कोऑपरेटिव बैंक के डेली कनेक्शन एजेंट आवर्ती जमा में हेराफेरी नहीं कर सकेंगे. बैंक की ओर से नयी तकनीक वाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement