नगर निगम चुनाव : वार्ड में इस बार कई बदलाव की उम्मीद- आरक्षित वार्ड होंगे सामान्य और कई सामान्य वार्ड हो सकते हैं आरक्षित – नगर आयुक्त ने कहा हर दो साल में बदलाव की होती है प्रक्रिया ललित किशोर मिश्रसंडे-स्पेशल भागलपुर : अगले साल नगर निगम में वार्ड पार्षदों का चुनाव होगा. इसको लेकर अभी से वार्ड में चुनाव प्रत्याशियों ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं इस चुनाव में निगम के एक से 51 वार्ड में आरक्षित और सामान्य वार्ड में बदलाव होंगे. इस बार कई आरक्षित वार्ड सामान्य हो सकते हैं तो कई वार्ड सामान्य से आरक्षित हो सकते हैं. जो सामान्य महिला वार्ड है उसके भी बदलने की संभावना है. हर दो साल में इसके बदलने की प्रक्रिया होती है. चुनाव लड़ने का मन बनाये लोगों ने तो अपने वार्ड में तरह-तरह से लोगों से मिलना भी शुरू कर दिया है. पंचायत चुनाव को लेकर भी कई वार्ड में बदलाव हो रहे हैं. इस बदलाव के बाद ही नगर निगम में भी बदलाव की उम्मीद काफी बढ़ गयी है. अभी सामान्य महिला आरक्षित सीट में डिप्टी मेयर डाॅ प्रीति शेखर का वार्ड 16 है. इसके अलावा वार्ड 29 और वार्ड 42 महिला आरक्षित वार्ड हैं. वार्ड 27 और 50 भी पुरुष आरक्षित वार्ड है. क्या कहती हैं डिप्टी मेयर वार्ड में बदलाव होने को लेकर डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर कहती हैं कि दो साल के बाद बदलाव होने की प्रक्रिया होती है. बदलाव होना चाहिए ताकि चुनाव में नये अवसर बने. क्या कहते हैं नगर आयुक्तनगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह कहते है कि दो साल बाद बदलाव की प्रक्रिया होती है. इसका निर्णय सरकार को करना होता है. संभावना है कि इस निगम में इस तरह का बदलाव हो.कहते हैं वार्ड पार्षद वार्ड पार्षद दिनेश सिंह, पंकज कुमार,आशीष कुमार आदि पार्षद कहते हैं कि सीट बदलने की प्रक्रिया होनी ही चाहिए. इस बदलाव होने से दूसरे को चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा. बदलाव समय की मांग है. स्मार्ट सिटी बनने के बाद दायरा बढ़ने की संभावना स्मार्ट सिटी बनने के बाद शहर का दायरा भी बढ़ेगा. दायरा बढ़ने से वार्ड के भी बढ़ने की संभावना है. स्मार्ट सिटी बनने के बाद शहर का दायरा जगदीशपुर, बैजानी, शाहजंगी और सबौर इलाके तक बढ़ने की संभावना है.
BREAKING NEWS
नगर निगम चुनाव : वार्ड में इस बार कई बदलाव की उम्मीद
नगर निगम चुनाव : वार्ड में इस बार कई बदलाव की उम्मीद- आरक्षित वार्ड होंगे सामान्य और कई सामान्य वार्ड हो सकते हैं आरक्षित – नगर आयुक्त ने कहा हर दो साल में बदलाव की होती है प्रक्रिया ललित किशोर मिश्रसंडे-स्पेशल भागलपुर : अगले साल नगर निगम में वार्ड पार्षदों का चुनाव होगा. इसको लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement