निर्देश : शराब बंदी के प्रचार के लिए बनायें कार्य योजना तसवीर: आशुतोष -शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने किया वीडियो कांफ्रेंस -शराब बंदी के प्रचार के लिए नोडल प्रभारी बने डीइओ – पटना में प्रचार को लेकर डीइओ विशेष बैठक में भाग लेंगे वरीय संवाददाता, भागलपुरशिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंस में शराब बंदी के प्रचार करने का निर्देश दिया. पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 जनवरी को शराब बंदी के प्रचार का उद्घाटन करेंगे. भागलपुर के टाउन हाॅल में 21 जनवरी को साक्षरता विभाग व स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता का सम्मेलन होगा, इसमें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को ग्रामीण स्तर पर शराब के सेवन से दूर रहने के लिए जागरूकता के टिप्स दिये जायेंगे. इस अभियान का नोडल प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को बनाया गया है. पटना में अभियान की रूपरेखा तैयार करने पर विचार के लिए रविवार को विशेष बैठक होगी. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी फुलबाबू चौधरी शामिल होंगे. मौके पर आयुक्त आरएल चोंग्थू, डीआइजी उपेंद्र सिन्हा, जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, जिला शिक्षा पदाधिकारी फुलबाबू चौधरी, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, उत्पाद अधीक्षक विजय शंकर दुबे, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो शहादत हुसैन आदि उपस्थित थे. मिले दिशा निर्देश – 21 जनवरी से एक अप्रैल तक चलेगा शराब बंदी का प्रचार. – साक्षरता से जुड़े कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी व आशा सहित स्वयं सेवी संस्था का लिया जायेगा सहयोग. – एक अप्रैल से पहले मद्द निषेध गांव का चयन किया जायेगा. – मद्द निषेध गांव में अहम भूमिका निभाने वाले संस्था को जिला प्रशासन पुरस्कृत करेगा. – स्वास्थ्य विभाग की ओर से शराब के सेवन से होने वाले नुकसान का प्रचार किया जायेगा. – शराब तस्करी पर रोकथाम करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी करे. – सीमावर्ती इलाके में विशेष चेकिंग व धरपकड़ अभियान में तेजी लायें.
BREAKING NEWS
नर्दिेश : शराब बंदी के प्रचार के लिए बनायें कार्य योजना
निर्देश : शराब बंदी के प्रचार के लिए बनायें कार्य योजना तसवीर: आशुतोष -शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने किया वीडियो कांफ्रेंस -शराब बंदी के प्रचार के लिए नोडल प्रभारी बने डीइओ – पटना में प्रचार को लेकर डीइओ विशेष बैठक में भाग लेंगे वरीय संवाददाता, भागलपुरशिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement