14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनेक्शन काटने को लेकर घंटों बिजली कट

भागलपुर: तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन के इंजीनियरों ने बुधवार को बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटने के लिए मायागंज मोहल्ले की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी. इस दौरान ग्रिड से विद्युत उपकेंद्र को निर्बाध आपूर्ति हो रही थी. इंजीनियरों ने लगभग ढ़ाई घंटे तक आपूर्ति बाधित रखा जिससे हजारों उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा, […]

भागलपुर: तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन के इंजीनियरों ने बुधवार को बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटने के लिए मायागंज मोहल्ले की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी. इस दौरान ग्रिड से विद्युत उपकेंद्र को निर्बाध आपूर्ति हो रही थी. इंजीनियरों ने लगभग ढ़ाई घंटे तक आपूर्ति बाधित रखा जिससे हजारों उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं विद्युत कंपनी को भी लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. दो-चार बकायेदारों के कनेक्शन काटने के लिए पूरे मोहल्ले की बिजली बंद रखना इंजीनियरों की मनमानी है. इंजीनियरों की मनमानी के कारण ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर समेत कई सरकारी दफ्तरों को बिजली नहीं मिल सकी और कंप्यूटर बंद हो गया.

बिजली आपूर्ति बहाल होने से पहले ही कार्यालय की अवधि समाप्त हो गयी और अधिकारी व कर्मचारी घर चले गये. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि विद्युत कंपनी के उच्च अधिकारी मनमानी करने वाले इंजीनियरों पर कार्रवाई करें, ताकि आगे उनकी मनमानी के कारण उपभोक्ताओं के साथ-साथ कंपनी को राजस्व का नुकसान नहीं उठाना पड़े और मोहल्ले को निर्बाध आपूर्ति मिलती रहे.

बिना परीक्षा लिपिक संवर्ग में हो नियुक्ति
बिहार राज्य विद्युत कार्य विभाग कर्मचारी संघ, भागलपुर के उपाध्यक्ष गणोश पासवान व जिला मंत्री अनुपम द्विवेदी के नेतृत्व में बुधवार को एक शिष्टमंडल विद्युत कार्य प्रमंडल, भागलपुर के विद्युत कार्यपालक अभियंता से मिला और उनके समक्ष अपनी मांग को रखा. प्रमंडलीय सचिव धनेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार सरकार की ओर से चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के लिए देय ग्रेड पे जो लंबित है, उसे उचित कार्रवाई कर भुगतान किया जाये. वैसे कर्मी जो लिपिक के पद पर नियुक्ति की अर्हता रखता है, उन्हें बिना किसी परीक्षा के लिपिक संवर्ग में नियुक्त किया जाये.

अन्य विभागों में इसे लागू कर दिया गया है, लेकिन इस विभाग में अब तक लागू नहीं हो सका है. वित्तीय उन्नयन योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा देय 10, 20 व 30 वर्ष की सेवा पूरी करने पर आर्थिक लाभ दिया जाये. क्षेत्रीय कर्मचारियों को कार्य करने के लिए आवश्यकतानुसार टूल्स प्लांट व सीढ़ी आदि की व्यवस्था करायी जाये. साथ ही कार्य क्षेत्र में नये-नये किस्त के उपकरण लगाये जा रहे है. संपोषण कार्य की परेशानी को देखते हुए प्रशिक्षण की व्यवस्था करें. इसके अलावा भी कई मांग कार्यपालक अभियंता के समक्ष रखा. श्री सिंह ने बताया कि समस्याओं के निदान के लिए कार्यपालक अभियंता की ओर से आश्वासन मिला है. शिष्टमंडल में प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय कुमार भट्ट, प्रमंडलीय सचिव, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अहमद हुसैन आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें