11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरीय कांग्रेसी पंडित शंकर झा पंचतत्व में विलीन

भागलपुर: वरीय कांग्रेस नेता पंडित शंकर झा का पार्थिव शरीर बुधवार को कांग्रेस भवन में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. आजीवन कांग्रेसी रहने वाले स्व झा को कांग्रेस नेताओं ने पुष्प चक्र व मालाएं अर्पित की. इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने परंपरा के अनुसार स्व झा के पार्थिव शरीर पर […]

भागलपुर: वरीय कांग्रेस नेता पंडित शंकर झा का पार्थिव शरीर बुधवार को कांग्रेस भवन में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. आजीवन कांग्रेसी रहने वाले स्व झा को कांग्रेस नेताओं ने पुष्प चक्र व मालाएं अर्पित की. इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने परंपरा के अनुसार स्व झा के पार्थिव शरीर पर कांग्रेस ध्वज अर्पित उन्हें अंतिम विदाई दी. अंतिम विदाई देने वालों में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा, प्रदेश सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, अजीत शर्मा, अरविंद झा, आशुतोष राय, हाजी मोनाजिर सहित दर्जनों कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

शंकर झा के निधन पर भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय साह की अध्यक्षता में बुधवार को शोक सभा कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय झा के निवास पर जाकर पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किया. मौके पर युवा मोरचा के सुमित सारस्वत भी मौजूद थे. शोक संवेदना प्रकट करने वालों में भागलपुर के विधायक अश्विनी चौबे भी शामिल हैं.

बुधवार को प्रात: आठ बजे बूढ़ानाथ मोहल्ले स्थित आवास से पंडित शंकर झा की शवयात्र निकाली गयी, जो विभिन्न रास्तों से होते हुए बरारी स्थित श्मशान घाट पर पहुंची, जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. मुखाग्नि पुत्र पंकज झा ने दी. भतीजा पंडित सुनील झा ने बताया कि इस मौके पर डॉ केडी प्रभात, श्रवण बाजोरिया, बाबू लाल दास, पार्षद दिनेश सिंह, डॉ प्रवीण झा, कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा, मृत्युंजय सिंह गंगा, मुजफ्फर अहमद, आशुतोष राय, कमल जायसवाल, कांग्रेस नेता अजीत शर्मा, भाजपा नेता शाहवाज हुसैन, विष्णु शर्मा, आनंद मिश्र, राजीव कांत मिश्र समेत सैकड़ों शुभचिंतक व सगे-संबंधी मौजूद थे. स्थानीय सांसद शाहनवाज हुसैन स्व झा के घर पर गये. उनके परिजनों से मिले व सांत्वना दी.

शोक सभा आयोजित
सामाजिक संस्था स्वाभिमान द्वारा सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता पंडित शंकर झा के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. सभा की शुरुआत पंडित शंकर झा के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इस मौके पर राजकिशोर प्रसाद सिंह, रामप्रवेश चौधरी, मृत्युंजय कुमार साह, राजेश झा, दामोदर दास, महेंद्र पंडित, लोक नाथ गुप्ता, गोपाल पोद्दार, कमलेश सिंह, रोशन मंडल, रजनीश कुमार, रंजन कुमार राय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें