सीजेएम त्रिभुवन यादव ने कहा कि हमलोगों के बीच से एक बेहतर न्यायाधीश प्रोन्नत होकर जा रहे हैं, इससे एक तरह खुशी है. लोक अभियोजक सत्यनारायण साह ने कहा कि प्रोन्नति पा चुके श्री विनोद की कमी बराबर खलेगी.
मौके पर फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश आर लाल यादव, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश जयप्रकाश, तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश जनार्दन त्रिपाठी, चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश शिवानंद मिश्रा, षष्टम अपर सत्र न्यायाधीश राकेश मालवीय, प्रथम एसीजेएम एके श्रीवास्तव सहित अपर लोक अभियोजक वीरेश प्रसाद मिश्रा, भाेला मंडल, ओमप्रकाश तिवारी, जयप्रकाश यादव व्यास, मुक्ति प्रसाद सिंह, जयकरण गुप्ता, भवानी शंकर मिश्रा, मो अकबर, सच्चिदानंद सिंह उपस्थित थे. मौके पर स्वागत गीत प्रकाश यादव व्यास ने गाया.