पहले दिन ही शर्त के मुताबिक मरीजों को भोजन नहीं – पहले दिन मरीजों को नाश्ता में ब्रेड व केला, दोपहर में पूरी,सब्जी, दही व रात में रोटी, सब्जी व तड़का दिया गया50 की जगह अब 100 रुपये की दर से मरीजों को दिया जायेगा भोजन – भोजन का टेंडर अंग फाउंडेशन को दिया गया है, अब तक अस्पताल में नहीं लगा है मेन्यू का डिस्प्ले संवाददाता, भागलपुरजवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरीजों को 15 जनवरी से 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भोजन मिलना शुरू हो गया है. लेकिन मरीजों को पहले ही दिन एजेंसी की ओर से शर्त के मुताबिक भोजन नहीं दिया गया. बता दें कि मरीजों के भोजन का जिम्मा जहां पहले अंग विकास परिषद के पास था, वहीं अब अब नयी दर पर यह जिम्मा अंग फाउंडेशन को दिया गया है. अस्पताल के साथ अंग फाउंडेशन के करार की शर्तों के मुताबिक मरीजों को प्रत्येक दिन दूध, दही, फल व अंडा देने की बात थी. जबकि पहले ही दिन शुक्रवार को मरीजों को सुबह में ब्रेड-केला, दोपहर के भोजन में पूरी, आलू सब्जी, दही व सलाद तो रात में रोटी, सब्जी व तड़का दिया गया. खास बात यह रही कि पहले मरीजों को जहां अपने बरतन में भोजन लेना पड़ता था, अब मरीजों को कैंटीन की थाली में भोजन दिया जा रहा है. बता दें कि पहले मरीजों को 50 रुपये की दर से भोजन दिया जाता था. सभी मरीजों के लिए एक ही प्रकार का खाना शर्तों के मुताबिक ऑपरेशन वाले मरीज, बच्चे व विभिन्न बीमारियों से पीड़ित पेशेंट को भी उनके हिसाब से अलग-अलग खाना उपलब्ध कराया जाना है. कुल मिला कर रोजाना मरीजों के मुताबिक आठ प्रकार का खाना दिया जाना है. इसके अलावा सप्ताह में तीन दिन नोन वेज खाना भी दिया जाना है. लेकिन पहले दिन शर्त के अनुसार मरीजों को खाना नहीं दिया गया. इस मुद्दे पर अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि उन्होंने खुद वार्ड जाकर मरीजों को मिलने वाले खाना का निरीक्षण किया. खाना थाली में बढ़िया तरीके से दिया जा रहा था. जहां तक विभिन्न रोगियों के लिए अलग-अलग खाना देने की बात है, तो इसके लिए एजेंसी वाले को कहेंगे कि एक सप्ताह का जो प्रत्येक दिन का मेन्यू बनाया गया है, उसी के अनुसार मरीजों को भोजन मिले. वार्ड में अब तक नहीं लगा है मेन्यू चार्ट टेंडर शर्त के मुताबिक एजेंसी संचालक को 10 जनवरी तक अस्पताल के सभी वार्डों में प्रत्येक दिन के भोजन का मेन्यू चार्ट लगाने का निर्देश दिया था, लेकिन कैंटीन चालू हो जाने के बाद भी मेन्यू चार्ट नहीं लगाया गया है. मेस संचालक ने बताया कि मेन्यू चार्ट में कुछ त्रुटि हो गयी है, एक-दो दिनों में हर वार्ड में डिस्प्ले कर दिया जायेगा.भोजन के ठेका पर विधायक ने उठाये सवाल जेएलएनएमसीएच में मरीजों को नयी दर से भोजन का ठेका जिस एजेंसी को दिया गया है, इस पर विधायक अजीत शर्मा ने सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि जिस एजेंसी को खाना का ठेका दिया गया है, वह एनआइटी की शर्तों का उल्लंघन करके दिया गया है. उन्होंने कहा कि ठेका प्रक्रिया की जांच के लिए उन्होंने स्वास्थ्य कार्यपालक निदेशक जीतेंद्र श्रीवास्तव को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से मांग की है कि जिस एजेंसी को इस क्षेत्र का अनुभव नहीं है, उसे किस आधार पर ठेका दिया गया है.
BREAKING NEWS
पहले दिन ही शर्त के मुताबिक मरीजों को भोजन नहीं
पहले दिन ही शर्त के मुताबिक मरीजों को भोजन नहीं – पहले दिन मरीजों को नाश्ता में ब्रेड व केला, दोपहर में पूरी,सब्जी, दही व रात में रोटी, सब्जी व तड़का दिया गया50 की जगह अब 100 रुपये की दर से मरीजों को दिया जायेगा भोजन – भोजन का टेंडर अंग फाउंडेशन को दिया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement