भागलपुर : कपड़ा पर सूबे की सरकार द्वारा वैट लागू करने को ले गुरुवार को टेक्सटाइट मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक चैंबर कार्यालय में हुई. बैठक में कहा गया कि झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में कहीं भी कपड़े पर वैट लागू नहीं है. बिहार में वैट लागू होने से बिहार में कपड़ा महंगा हो जायेगा. इससे यहां का वस्त्र व्यवसाय बर्बाद हो जायेगा. बैठक में कहा गया कि सरकार का यह निर्णय एकतरफा है.
इस निर्णय पर व्यापारी अपना व्यापार बंद कर राज्य से पलायन करना पड़ेगा. बैठक की अध्यक्षता गिरधारी केजरीवाल, लक्ष्मी नारायण डोकािनयां, श्रवण बाजोरिया, निर्मल पचेरीवाला, विनय कालिया, संजय सिंघानियां, अशोक पाटनी आदि उपस्थित थे. जन अधिकार पार्टी युवा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने आवश्यक पदार्थों पर नया टैक्स बिहार सरकार द्वारा लगाये जाने पर निंदा की है. इन्होंने इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि सूबे की सरकार प्रदेश की जनता पर महंगाई का बोझ लाद रही है.
वहीं भाजपा के व्यावसायिक मंच के प्रदेश मंत्री संजीव कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैक्स बढ़ाने पर पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है कि बिहार के अधिकांश पड़ोसी राज्यों में इस तरह के टैक्स नहीं है.