बिहपुर : शिक्षिका कृष्णा मिश्रा हत्याकांड में बिहपुर पुलिस ने बेगूसराय के पचवीर निवासी फूल हसन को रिमांड पर लिया है. फूल हसन ने गत छह जनवरी को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. इस हत्याकांड में शिक्षिका की पुत्री वंदना मिश्रा ने अज्ञात के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
कांड का अनुसंधान थानाध्यक्ष राजेश शरण कर रहे हैं. पुलिस ने शिक्षिका की पुत्री वंदना मिश्रा, दामाद अमरेश झा शिक्षिका के कार चालक विपिन, नौकरानी सुनीता देवी, फूल हसन व विकास कुमार को अप्राथमिकी आरोपी बनाया है. नौकरानी सुनीता देवी व विकास कुमार को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं पुलिस की लगातार छापेमारी के कारण दामाद अमरेश झा व फूल हसन ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अप्राथमिकी आरोपी पुत्री वंदना मिश्रा को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गयी है. इस मामले में अब एकमात्र अप्राथमिकी आरोपी कार चालक विपिन ही फरार है. पिछले साल 12 सितंबर की रात थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर स्थित शिक्षिका के घर में ही उसकी हत्या कर दी गयी थी.