भागलपुर : सूबे की सरकार ने कपड़े पर पांच प्रतिशत टैक्स और खाद-सामग्री व सौंदर्य प्रसाधन पर 13.5 प्रतिशत टैक्स लगाने का इस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शर्राफ,उपाध्यक्ष अशोक भिवानीवाला, सचिव शिव कुमार केजरीवाल, महासचिव ने विरोध किया है. चैंबर के इन पदाधिकारियों ने कहा कि इसके लिए व्यापारियों को साथ लेकर सरकार पर दवाब बनाते हुए पुनर्विचार करने पर बाध्य किया जायेगा.
चैंबर के उपाध्यक्ष रमण साह, कोषाध्यक्ष नवनीत ढांढानिया, अमर गोयनका, पवन बजाज, सुनील साह ने भी सरकार के इस फैसले का विरोध किया है. भाजपा व्यावसायिक मंच के प्रदेश मंत्री सजीव कुमार उर्फ लालू शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार का यह फैसला महंगाई बढ़ानेवाला है. एक ओर सरकार कहती है कि यह सरकार जनता की सरकार है. लेकिन इससे लोगों की परेशानी बढ़े.