13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर स्मार्ट सीटी का प्रस्तुत किया मॉडल

विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा पीरपैंती : प्यालापुर स्थित गंगा ग्लोबल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन रमेश कुमार दुबे ने दीप जला कर और फीता काटकर किया. सर्वप्रथम पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की तस्वीर पर माल्यार्पण […]

विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा

पीरपैंती : प्यालापुर स्थित गंगा ग्लोबल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन रमेश कुमार दुबे ने दीप जला कर और फीता काटकर किया. सर्वप्रथम पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया.
इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनाये गये भागलपुर स्मार्ट सीटी की परिकल्पना का मॉडल, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, थर्मल पावर प्लांट, सोलर पैनल, बॉयो गैस, लेजर ऑफ अर्थ, विंड एनर्जी, हाइड्रो एवं थर्मल पावर प्लांट, सोलर सिस्टम आदि वैज्ञानिक विषयों के आर्कषक मॉडल प्रदर्शित किये गये. विद्यालय के निदेशक ई रोशन कुमार दुबे ने आधुनिक युग को विद्यार्थियों को विज्ञान विषय की ओर ध्यान देने तथा विद्यालय परिवार द्वारा इस ओर ध्यान देने का भरोसा दिया.
मॉडलों के निर्माण में शिक्षक प्रदीप अग्रवाल, समीर कुमार, नीतीश कुमार, अनंत कुमार, संजीव कुमार, विनीता कुमारी, चंद्र लेखा कुमारी, सुप्रिया कुमारी आदि की भूमिका रही. मौके पर राजेंद्र यादव, भीम ओझा, गोपी यादव, मुरारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें