भागलपुर: समाहरणालय परिसर का नजारा सोमवार को बदला-बदला सा था. कचहरी चौक से गुजरनेवाले हर उन बाइक सवार को रोक कर पुलिस के जवान समाहरणालय परिसर में भेज रहे थे, जो बिना हेलमेट पहने थे. उन्हें समाहरणालय परिसर से तभी छोड़ा गया, जब उन लोगों ने घर से या कहीं से भी हेलमेट मंगा कर […]
भागलपुर: समाहरणालय परिसर का नजारा सोमवार को बदला-बदला सा था. कचहरी चौक से गुजरनेवाले हर उन बाइक सवार को रोक कर पुलिस के जवान समाहरणालय परिसर में भेज रहे थे, जो बिना हेलमेट पहने थे.
उन्हें समाहरणालय परिसर से तभी छोड़ा गया, जब उन लोगों ने घर से या कहीं से भी हेलमेट मंगा कर पहना. दरअसल सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन जागरूकता अभियान चला रहा है. इसी को लेकर यह कार्रवाई की गयी. जांच के दौरान बगैर हेलमेट बाइक चलाते पकड़े जाने पर सवार पुलिस से बकझक करते भी दिखे. इस दौरान किसी ने नेताओं की, तो किसी ने आला अधिकारियों की धौंस दिखायी. कोई डॉक्टर काे दिखाने की बात कर निकलना चाहता थे, तो कोई वकालत करने का हवाला देकर. लेकिन पुलिस किसी की एक भी सुनने को तैयार नहीं थी.
कई पुलिस वाले गुजरे बगैर हेलमेट के. हेलमेट चेकिंग के दौरान कचहरी चौक होते हुए कई पुलिसवाले भी बगैर हेलमेट के गुजरे. लेकिन उन्हें इस तरह गुजरने दिया जा रहा था, जैसे चेकिंग करनेवाले जवान ने उन्हें देखा ही नहीं हो. इस पर पकड़े गये अन्य लोगों ने सामान्य तरीके से विरोध भी व्यक्त किया कि दो तरह की नीति क्यों.
दीवार से पार कराया हेलमेट
कचहरी चौक से गुजरनेवाले बगैर हेलमेट के बाइक सवार को समाहरणालय परिसर में भेजा जा रहा था. इस कारण कई लोगों ने घर पर फोन कर हेलमेट मंगाया और बाहर निकल पाये. कई लोगों ने राह चलते बाइक सवार से अनुरोध कर कुछ देर के लिए हेलमेट मांगा और दीवार से पार कराते हुए अंदर भेजा. फिर वे बाहर निकले और हेलमेट संबंधित बाइक सवार को देकर निकल गये.
एक पेट्रोल पंप पर दिखा हेलमेट जरूरी का बोर्ड
मुसलिम हाइस्कूल के समीप एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए हेलमेट पहने हो जरूरी का बोर्ड टंगा दिखा. यहां हेलमेट वाले को बाइक सवार को ही पेट्रोल दिया जा रहा था. अन्य कई पेट्रोल पंप पर ऐसा कोई निर्देश या अनुपालन कराने के लिए प्रतिबंध लगाते लोग कहीं नहीं दिखे.