सोमवार को सिटी डीएसपी शहरयार अख्तार ने अपने कार्यालय में मृतका के भाई, बहन व बेटे का बयान कलबद्ध किया. उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान ने पुलिस को उलझा दिया है. उन्होंने कहा यह तो तय है कि महिला की हत्या उसके करीबी लोगों ने पैसे के लिए की है.
भाई मसी ने मृतका के पति सन्नो व बेटे पर ही हत्या करने का आरोप लगाया था. कुछ माह पहले बहन के नाम से जमीन खरीदी गयी थी. इस वजह से उसके घर वालों ने ही उसकी हत्या कर दी है. पुलिस पूछताछ में मृतका की बेटी ने पुलिस को बसीर नाम के शिक्षक के घर पर आने जाने की बात बतायी थी. उसने शिक्षक की नीयत मां के प्रति गलत होने की बात भी पुलिस को कही थी.