कोतवाली इंसपेक्टर उमा शंकर प्रसाद ने बताया कि कोतवाली के प्रशिक्षु अवर पुलिस निरीक्षण मो दिलसाज एस ड्राइव में निकले थे. मो बुलंद एक अन्य अपराधी के साथ वेराइटी चौक की ओर से बड़ी तेजी से बाइक चलाकर स्टेशन की ओर आ रहा था. तभी गश्ती पुलिस ने उसे रुकने के लिए हाथ दिया, लेकिन वह तेजी आगे निकल गया. मौके पर मौजूद पुलिस ने बाइक का पीछा किया और खदेड़ कर मो बुलंद को धर दबोचा. हालांकि इसका दूसरा साथी मौके से भागने में सफल हो गया.
सीटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने बताया कि पकड़ा अपराधी कहीं अपराध करने की नीयत से निकले थे. पुलिस गश्ती दल के चौकसी की वजह से दबोचा गया है. इसके पास से एक लोडेड कट्टा, दो मोबाइल आदि बरामद हुआ है. इस अपराधी के खिलाफ तातारपुर थाने में पहले से आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं. इसके अपराधिक रिकार्ड को पुलिस खंगाल रही है. पुलिस इसके दूसरे साथी को दबोचने के लिए पूछताछ कर रही है.