सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने कुंदन यादव से देर शाम पूछताछ की. उन्होंने बताया कि कचहरी परिसर में बबरगंज निवासी धर्मेंद्र सिंह पर गोली चलाने के मामले कुंदन यादव साजिश में शामिल था. इस मामले में पुलिस ने गोली चलाने वाले राजा पासवान को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कुंदन ने अपने बयान में बताया है कि कचहरी गोली कांड मामले का मास्टर माइंड मुंगेर लोहची निवासी गोविंदा साह है. गोविंदा साह गाजियाबाद डासना जेल में सात आठ साल तक सजा काट चुका है. वह एक शातिर अपराधी है. गोविंदा साह के पुलिस गिरफ्त में आने के बाद मामले का और अधिक खुलासा होगा. उन्होंने बताया कि सुपारी लेकर मुखिया की हत्या करने जा रहे अपराधियों के पकड़ाने पर भी कुंदन का नाम सामने आ रहा था. इससे पहले वकील आकाश के घर पर हुए बमबारी की घटना में भी कुंदन का नाम सामने आ रहा था. पूछताछ में पता चला कि कुंदन बमबारी मामले में नहीं था. पुलिस गोविंदा साह की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.