14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपीडी पर भी जाम का असर, घट रहे मरीज

भागलपुर: भागलपुर वासियों के लिए जाम नियती बन चुकी है. जाम का असर शहर की हर गतिविधि पर पड़ रही है, ऐसे में अस्पताल भी इससे अछूते नहीं हैं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के ओपीडी में मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. सामान्य दिनों में औसतन प्रतिदिन जहां एक […]

भागलपुर: भागलपुर वासियों के लिए जाम नियती बन चुकी है. जाम का असर शहर की हर गतिविधि पर पड़ रही है, ऐसे में अस्पताल भी इससे अछूते नहीं हैं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के ओपीडी में मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. सामान्य दिनों में औसतन प्रतिदिन जहां एक हजार के करीब मरीज ओपीडी में आते थे, वहीं आज कल इसकी संख्या घट कर आठ-साढ़े आठ सौ रह गयी है. भागलपुर व आसपास के जिलों के लिए जेएलएनएमसीएच ही सबसे बड़ा और सुविधायुक्त अस्पताल है.

प्रतिदिन इस अस्पताल में एक हजार से अधिक मरीज ओपीडी में इलाज कराने आते हैं. ओपीडी में मरीजों को परची निर्गत करनी वाली नर्सो के मुताबिक यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में नवगछिया, बिहपुर की ओर से भी मरीज आते हैं, लेकिन इन दिनों गंगा के उस पार से आने वाले मरीजों की संख्या में काफी कमी आ गयी है.

विक्रमशिला सेतु पर लगने वाले जाम के कारण इन दिनों नवगछिया जीरोमाइल से भागलपुर जीरोमाइल तक पहुंचने में ही लोगों को दो से तीन घंटे का समय लग जाता है. ऊपर से टूटी सड़कों के कारण होने वाली परेशानी अलग. जाम के कारण ही सोमवार को नवगछिया के पास हुई दुर्घटना के बाद घायलों को जेएलएनएमसीएच भेजने के बजाय पूर्णिया भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें