11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमलाल मंडल की खोज में दिन भर पुलिस ने दियारा में की छापेमारी

प्रेमलाल मंडल की खोज में दिन भर पुलिस ने दियारा में की छापेमारी हत्याकांड में शामिल अपराधियों का पहले ही दिन पुलिस को मिल गया था सुराग – मामले में गिरफ्तार डीलर रामदुलारी देवी, पंकज मंडल, निरंजन यादव, दिनेश तांती, बजरंगी मंडल व पप्पू साह को भेजा जेल संवाददाता, भागलपुर महाशय ड‍्योढ़ी एमटीएन घोष रोड […]

प्रेमलाल मंडल की खोज में दिन भर पुलिस ने दियारा में की छापेमारी हत्याकांड में शामिल अपराधियों का पहले ही दिन पुलिस को मिल गया था सुराग – मामले में गिरफ्तार डीलर रामदुलारी देवी, पंकज मंडल, निरंजन यादव, दिनेश तांती, बजरंगी मंडल व पप्पू साह को भेजा जेल संवाददाता, भागलपुर महाशय ड‍्योढ़ी एमटीएन घोष रोड निवासी डीलर अनिल साह हत्या कांड मामले में पकड़े गये सभी छह आरोपी को पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड मामले के फरार मास्टर माइंड प्रेमलाल मंडल व उसके भतीजा पवन मंडल की गिरफ्तारी के लिए दिन भर दियारा क्षेत्र में उनके ठिकाने पर छापेमारी की. बावजूद दोनों पुलिस के हाथ नहीं लगे. नाथनगर थाना इंसपेक्टर कैशर आलम ने बताया कि पुलिस को घटना में शामिल अपराधियों का सुराग उसी रात मिल गया था जिस रात अनिल साह की हत्या हुई. पुलिस ने अपराधियाें को बेखबर करने और मामले के आरोपी के विरुद्ध ठोस साक्ष्य एकत्र करने के लिए गिरफ्तारी को एक दो दिनों के लिए टाल दिया था. उन्हाेंने बताया कि अनिल साह के पीछे घटना में शामिल पंकज मंडल, निरंजन यादव, बजरंगी मंडल, दिनेश तांती, पप्पू साह, पवन मंडल ब्लॉक से ही लगे थे. अनिल साह ब्लॉक से निकल कर मनसकामना चौक पर आया और वहां एक पान दुकान में पान खाया. इसके बाद मछली पट‍्टी होते हुए सीटीएस रोड के आगे बढ़े. इसी बीच मोटर साइकिल से पीछा करते आ रहे अपराधी सीटीएस रोड स्थित चर्च फील्ड की ओर जाने वाले मोड़ के पास पहले से रुक कर अनिल साह के पहुंचने का इंतजार करने लगे. जैसे ही अनिल साह घटनास्थल के पास पहुंचे अपराधियों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गये. उन्होंने बताया कि निरंजन मंडल का लोकेशन बार-बार बदल रहा था. कभी हबीबपुर तो कभी साहेबगंज तो कभी चौकीनियामतपुर आदि जगह मिल रहा था. उन्होंने कहा कि जल्द ही अनिल साह हत्याकांड में शामिल अन्य लोग भी पुलिस गिरफ्त में आ जायेंगे. ग्रामीण सूत्रों की मानें तो प्रेमलाल मंडल व उसका भतीजा कोर्ट में सरेंडर करने की योजना बना रहा है. दूसरी तरफ हत्याकांड के मात्र पांच दिन के अंदर मामले का पर्दाफाश होने से नाथनगर के आमलोगों में पुलिस की कार्रवाई के प्रति विश्वास बढ़ा है. लोगों का कहना है कि सीटीएस जैसे अति सुरक्षित क्षेत्र में पहली बार किसी व्यक्ति की गोली मार कर हत्या करने की घटना से क्षेत्र के लोगों में भय कायम हो गया था. अब स्थानीय अपराधियों के इस हत्याकांड में शामिल होने और गिरफ्तारी से लोग भयमुक्त होकर सीटीएस रोड से आना-जाना कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें