11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के लोगों को हर हाल में मिले पानी

शहर के लोगों को हर हाल में मिले पानी- नगर विधायक ने पार्षदों व प्रबुद्ध लोगों के साथ इंटक वेल का किया निरीक्षण, बोले- नगर विकास मंत्री और प्रधान सचिव को लिखेंगे पत्र, जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार की करेंगे मांग- प्रोजेक्ट मैनेजर की भाषा इस तरह की नहीं होनी चाहिए, जिस तरह आप बोल बोल […]

शहर के लोगों को हर हाल में मिले पानी- नगर विधायक ने पार्षदों व प्रबुद्ध लोगों के साथ इंटक वेल का किया निरीक्षण, बोले- नगर विकास मंत्री और प्रधान सचिव को लिखेंगे पत्र, जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार की करेंगे मांग- प्रोजेक्ट मैनेजर की भाषा इस तरह की नहीं होनी चाहिए, जिस तरह आप बोल बोल रहे हैं – जलकल अधीक्षक ने विधायक से कहा, रविवार रात से पानी बंद हैफोटो : मनोजसंवाददाता, भागलपुरबरारी वाटर वर्क्स से रविवार की रात से पानी सप्लाई नहीं होने की लोगों की शिकायत पर सोमवार को नगर विधायक अजीत शर्मा ने पार्षदों व शहर के प्रबुद्ध लोगों के साथ इंटक वेल का निरीक्षण किया. उन्होंने पैन इंडिया के प्रोजेक्ट मैजेनर प्रदीप झा से कहा कि जैसे भी हो शहर के लोगों के लिए पानी की व्यवस्था कीजिये. उन्होंने इंटक वेल के सभी पोखर में पानी कम रहने और एक पोखर की गंदगी पर कहा कि 289 करोड़ का प्रोजेक्ट है. अभी पानी का यह हाल है तो, गरमी में क्या होगा. उन्होंने पूछा कि रविवार की रात से पानी की सप्लाइ क्यों नहीं हुई और चारों इंटक वेल क्यों बंद हैं. इस पर प्रोजेक्ट मैनेजर ने कोई जवाब नहीं दिया. विधायक ने कहा कि आप की शिकायत सरकार से करेंगे. विधायक ने कहा कि पैन इंडिया एजेंसी की जलापूर्ति व्यवस्था पर इस तरह की शिथिलता को लेकर नगर विकास मंत्री और प्रधान सचिव को भी पत्र लिखेेंगे. पार्षद संजय कुमार सिन्हा, रंजन सिंह, संतोष कुमार अौर समाजसेवी प्रकाश चंद्र गुप्ता व अशोक जीवराजिका ने भी कहा कि यह स्थिति भयावह हो गयी है. सिर्फ एसी में बैठने से कुछ नहीं होगा. धरातल पर काम होना चाहिए.क्यों नहीं दे रहे चैनल के दोनों ओर लोहे का चदराइंटक वेल में जहां पानी नहीं है, उसके लिए एजेंसी के सौ लेबर लगा कर चैनल बनाया जा रहा है. उस स्थल का विधायक ने निरीक्षण किया और कहा कि इस तरह गाद को रोका नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि पिछले बार के निरीक्षण में भी कहा था कि जहां तक चैनल बना था उसके दोनों ओर लोहे का चदरा दिया जाये. इससे पानी वाले स्थान में फिर गाद की परत नहीं आयेगी. लेकिन आजतक यह काम नहीं किया गया. विधायक ने इंजीनियर प्रदीप झा को कहा कि आप इंजीनियर हैं, इंजीनियर की भाषा बोलें. आप पर शहर की जलापूर्ति का भार है. इस तरह काम होगा तो शिकायत दूर तक जायेगी. चौधरी जी मामले को राजनीति रंग नहीं दें निरीक्षण के दौरान एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप झा और जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी में बहस हो गयी. प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा इस मामले को राजनीति रंग नहीं दें चौधरी जी. इस पर जलकल अधीक्षक ने कहा कि आजतक यह स्थिति नहीं बनी थी, तो आज बन गयी है. किसी भी पोखर में पानी इतना कम नहीं हुआ था. रात से ही पानी बंद है और चारों फिल्टर बंद क्यों हैं. जनता निगम से पूछ रही है. वहीं जलकल के एक बुजुर्ग कर्मचारी सुशील प्रसाद ने विधायक से कहा कि आजतक यह स्थिति नहीं बनी थी जो हुआ है. विधायक ने उक्त कर्मी से कहा कि आप पोखर साफ करवायें, जो खर्च होगा विधायक देगा. मशीन व चैनल बनाकर पानी लाये एजेंसी : विधायकविधायक अजीत शर्मा ने कहा कि दोनों इंटक वेल में चैनल बनाकर पानी जायेगा. जहां चैनल बना है वहां मोटर लगा कर पानी लाया जायेगा. उन्होंने कहा कि एजेंसी को हर हाल में जलापूर्ति व्यवस्था को ठीक करना होगा, नहीं तो मामला विधानसभा तक जायेगा.जनता को नहीं होगी दिक्कत : प्रोजेक्ट हेड एजेंसी के प्रोजेक्ट हेड प्रदीप झा ने कहा कि चैनल बनाने का काम हो रहा है. जनता को पानी की कोई दिक्कत नहीं होगी. जितने भी पोखर हैं, उसकी समय-समय पर सफाई करवायी जा रही है. गंदा पानी भी साफ करवाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें