भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र स्थित भतौड़िया में ऑटो चोर को छुड़ाने पहुंची विश्वविद्यालय थाना की पुलिस को ग्रामीणों ने लगभग सात घंटे तक बंधक बना कर रखा. इस दौरान पुलिस का जोरदार विरोध किया गया. मामला इतना बढ़ गया कि विश्वविद्यालय थाना के गश्ती दल की टीम को ग्रामीणों से छुड़ाने के लिए सात थानों की पुलिस को मौके पर जाना पड़ा.
Advertisement
पुलिस गश्ती दल को सात घंटे रखा बंधक
भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र स्थित भतौड़िया में ऑटो चोर को छुड़ाने पहुंची विश्वविद्यालय थाना की पुलिस को ग्रामीणों ने लगभग सात घंटे तक बंधक बना कर रखा. इस दौरान पुलिस का जोरदार विरोध किया गया. मामला इतना बढ़ गया कि विश्वविद्यालय थाना के गश्ती दल की टीम को ग्रामीणों से छुड़ाने के लिए सात […]
क्या है मामला : रविवार अहले सुबह तीन बजे मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतौड़िया गांव में ग्रामीणों ने ऑटो चोरी करते हुए छोटू यादव को पकड़ लिया. छोटू विश्वविद्यालय थाना में निजी ड्राइवर धर्मेंद्र यादव का भाई है. उस समय धर्मेंद्र विश्वविद्यालय थाना की गश्ती पार्टी की गाड़ी चला रहा था.
पुलिस गश्ती दल…
धर्मेंद्र ने गश्ती दल के अधिकारी जमादार दिलीप सिंह से कहा कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है और उसने जमादार से वहां जाने का आग्रह किया. उसके कहने पर जमादार भतौड़िया चल दिये. वहां पहुंच कर धर्मेंद्र अपने भाई को छुड़ाने की कोशिश करने लगा. ऐसा होता देख ग्रामीण गुस्से में आ गये. लाेगों ने थाना की गाड़ी को घेर लिया और गश्ती दल को बंधक बना लिया. अहले सुबह लगभग सवा तीन बजे से सुबह लगभग सवा दस बजे तक विश्वविद्यालय थाना के गश्ती दल को बंधक बना कर रखा गया.
रात्रि गश्ती में ड्यूटी कर रहे विवि थाना के एएसआइ दिलीप सिंह ने भतौड़िया जाने से पहले न तो विवि और न ही मधुसूदनपुर थाना प्रभारी को इस बारे में बताया. जो कुछ भी हुआ उसके लिए उन्हें जिम्मेवार मानते हुए उनको सस्पेंड कर दिया गया है. ड्राइवर को भी हटाने का आदेश दे दिया गया है. सोमवार को सुल्तानगंज का ड्राइवर वहां ड्यूटी करेगा. विवेक कुमार, एसएसपी, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement