तीन लाख की सुपारी देकर अनिल साव की हत्या करायी गयी -पांच जनवरी की शाम सीटीएस रोड में पीडीएस डीलर अनिल साव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी -लालूचक की पीडीएस डीलर रामदुलारी देवी से अनिल साव का डीलरशिप को लेकर था विवाद -रामदुलारी देवी, उसके भैंसुर प्रेमलाल मंडल और उसके बेटों के द्वारा दी गयी थी सुपारी -पुलिस ने अनिल साव की हत्या में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया है -मामले की जांच और अराधियों की गिरफ्तारी के लिए सिटी डीएसपी के नेतृत्व में बनी थी पुलिस की टीम -एसएसपी विवेक कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में पूरी जानकारी दी -रामदुलारी देवी की पैरवी में नगर विधायक अजीत शर्मा के किसी आदमी का फोन आने की बात पुलिस ने कही फोटो सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र के महाशय ड्योढ़ी के पीडीएस डीलर अनिल साव की हत्या का खुलासा हो गया है. अनिल साव की हत्या के लिए सुपारी देने वाले और उसकी हत्या करने वाले कुल छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है जिसमें एक महिला भी शामिल है. अनिल साव के लालूचक की पीडीएस डीलर रामदुलारी देवी के साथ हुए विवाद के कारण हत्या की गयी. अनिल साव की हत्या सुपारी किलर ने की और उसकी हत्या के लिए तीन लाख की सुपारी दी गयी थी. एसएसपी विवेक कुमार ने रविवार की शाम अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इस मामले का खुलासा किया. नाथनगर इंस्पेक्टर ने कहा कि अनिल साव की हत्या का सुपारी देने वाली पीडीएस डीलर रामदुलारी देवी की पैरवी में किसी ने उन्हें कॉल किया, जो खुद को नगर विधायक अजीत शर्मा का आदमी बता रहा था. इंस्पेक्टर ने उसकी पैरवी मानने से इनकार कर दिया, तो उसने विधायक से उनकी शिकायत करने की धमकी दे डाली. तीन लाख की दी थी सुपारी अनिल साव की हत्या लालूचक की पीडीएस डीलर रामदुलारी देवी के साथ विवाद के कारण हुई. इन दोनाें पीडीएस डीलर के बीच जनवितरण प्रणाली डीलर में कार्ड धारियों को अपने पक्ष में करने को लेकर विवाद चल रहा था. रामदुलारी देवी, उसके भैसुर प्रेमलाल मंडल, बेटा पवन मंडल एवं बजरंगी मंडल ने अनिल साव की हत्या के लिए निरंजन यादव और उसके साथियों को तीन लाख की सुपारी दी. सुपारी का पैसा निरंजन यादव को जेल से बाहर लाने में खर्च हुआ हत्या के मास्टरमाइंड निरंजन यादव को तीन लाख की सुपारी दी गयी थी. उसके अन्य साथियों से बात फाइनल हो गयी. निरंजन यादव उस समय जेल में था. पकड़े गये अपराधियों ने बताया कि निरंजन यादव को जेल से बाहर लाने में सुपारी में मिले पैसे ही खर्च हुए. निरंजन यादव को जेल से बाहर लाने में लगभग दो लाख रुपये खर्च हुए. पंकज और दिनेश तांती ने अनिल साव को गोली मारी रामदुलारी देवी, उसके भैसुर प्रेमलाल मंडल, बेटा पवन मंडल एवं बजरंगी मंडल द्वारा तीन लाख की सुपारी देने के बाद चार अपराधियों ने मिलकर अनिल साव की हत्या को अंजाम दिया. पंकज यादव और दिनेश तांती ने अनिल साव को गोली मारी थी. यह सभी पुलिस की गिरफ्त में हैं निरंजन यादव – महाशय ड्योढ़ी, नाथनगर पंकज यादव – करैला, मधुसूदनपुर दिनेश तांती – नरगा चौक, नाथनगर पप्पु पासवान – मनसकामना रोड नाेनिया पट्टी, नाथनगर रामदुलारी देवी – लालूचक नाथनगर बजरंगी मंडल – लालूचक, नाथनगर यह हुआ बरामद – दो मोटरसाइकिल- चार मोबाइल – दो लोडेड देशी पिस्तौल- पांच कारतूस टीम को रिवार्ड के लिए होगी अनुशंसा अनिल साव की हत्या मामले का खुलासा करने और उसमें शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए एसएसपी विवेक कुमार ने सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर के नेतृत्व में विशेष टीम बनायी थी, जिसमें नाथनगर इंस्पेक्टर कैसर आलम, ललमटिया थाना प्रभारी स्वयं प्रभा, लोदीपुर इंस्पेटर भाई भरत शामिल थे. पुलिस का कहना है कि हत्या के 24 घंटे के अंदर ही इस मामले का खुलासा हो गया था, लेकिन अपराधियों को गिरफ्त में लेने के लिए समय लिया गया. एसएसपी विवेक कुमार टीम की सफलता से खुश दिखे और उन्होंने कहा कि इस टीम को पुरस्कृत करने की वह अनुशंसा करेंगे. विधायक ने कहा नगर विधायक अजीत शर्मा के किसी आदमी द्वारा पुलिस इंस्पेक्टर को फोन कर अनिल साव हत्या मामले में गिरफ्तार राम दुलारी देवी की पैरवी करने के मामले में विधायक अजीत शर्मा को फोन करने पर उन्होंने कहा कि महिला को छोड़ने की बात बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि महिला को वह जानते भी नहीं हैं. मेरा नाम का कोई उपयोग किया है. राजनीतिक छवि बिगाड़ने की कोशिश है. क्योंकि मैं हमेशा से गलत कार्यों के खिलाफ रहता हूं. जो व्यक्ति गलत करता है, उसका मैं विरोध करता हूं. मैंने केवल गरीबों की मदद करने का प्रण लिया है और उसका बिजली, पानी, राशन कार्ड आदि कार्यों की पैरवी करते हैं. अगर कोई इंस्पेक्टर कहता है कि महिला को छोड़ने के लिए फोन किया है, तो यह सरासर झूठ है. उन्हें इस बात को साबित करना होगा. अन्यथा मानहानी का मुकदमा दायर करेंगे. गलत लोगों का साथ देना हमारे संस्कार में नहीं है.
BREAKING NEWS
तीन लाख की सुपारी देकर अनिल साव की हत्या करायी गयी
तीन लाख की सुपारी देकर अनिल साव की हत्या करायी गयी -पांच जनवरी की शाम सीटीएस रोड में पीडीएस डीलर अनिल साव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी -लालूचक की पीडीएस डीलर रामदुलारी देवी से अनिल साव का डीलरशिप को लेकर था विवाद -रामदुलारी देवी, उसके भैंसुर प्रेमलाल मंडल और उसके बेटों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement