वामन ने नाप लिया ब्रह्मांड, राजा बलि ने मस्तक रख की प्रतिज्ञा पूरी-श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन गजेंद्र मोक्ष, वामन चरित्र, समुद्र मंथन, रामावतार प्रसंग पर की कथाफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुर जिच्छो हजरा पोखर स्थित मां दुर्गा परिसर में श्रीमद्भागवत कथा के चाैथे दिन रविवार को गजेंद्र मोक्ष, वामन चरित्र, समुद्र मंथन, रामावतार प्रसंग पर कथा हुई. कथावाचक पंडित विष्णु शर्मा ने वामन चरित्र पर कथा करते हुए कहा कि राजा बलि यज्ञ कर रहे थे. इसी दौरान भगवान विष्णु ने वामन रूप में उनसे भूमि दान में मांगी. राजा बलि ने भूमिदान का वचन दिया. भगवान वामन और राजा बलि के बीच हुए निर्णय के बाद भगवान वामन ने ब्रह्मांड को नाप लिया. राजा बलि ने भी अपना मस्तक बढ़ाकर अपनी प्रतिज्ञा पूरी की. श्री शर्मा ने प्रवचन के क्रम में देवता और दानव द्वारा किये गये समुद्र मंथन एवं मोहिनी प्रसंग पर कथा की. प्रत्येक प्रसंग के दौरान आचार्य श्री शर्मा ने एक से एक भजन गाकर श्रद्धालुओं को मोह लिया. इस मौके पर दीपक सिंह, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष विनिता सिंह, प्रवीण सिंह, लुटेश्वर यादव आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
वामन ने नाप लिया ब्रह्मांड, राजा बलि ने मस्तक रख की प्रतज्ञिा पूरी
वामन ने नाप लिया ब्रह्मांड, राजा बलि ने मस्तक रख की प्रतिज्ञा पूरी-श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन गजेंद्र मोक्ष, वामन चरित्र, समुद्र मंथन, रामावतार प्रसंग पर की कथाफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुर जिच्छो हजरा पोखर स्थित मां दुर्गा परिसर में श्रीमद्भागवत कथा के चाैथे दिन रविवार को गजेंद्र मोक्ष, वामन चरित्र, समुद्र मंथन, रामावतार प्रसंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement