11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन को ले प्राचार्य व आदेशपाल भिड़े

मामला श्याम सुंदर विद्यालय का मामला बिगड़ता देख छात्र स्पेशल कक्षा छोड़ भागे भागलपुर : श्याम सुंदर विद्या निकेतन विद्यालय में वेतन मामले को लेकर प्रधान शंकर प्रसाद भगत व आदेशपाल दिनेश मिश्रा भिड़ गये. माहौल बिगड़ता देख विद्यालय में चल रही स्पेशल कक्षा छोड़ कर छात्र भागने लगे. स्कूल शिक्षकों ने बीच-बचाव कर मामला […]

मामला श्याम सुंदर विद्यालय का

मामला बिगड़ता देख छात्र स्पेशल कक्षा छोड़ भागे
भागलपुर : श्याम सुंदर विद्या निकेतन विद्यालय में वेतन मामले को लेकर प्रधान शंकर प्रसाद भगत व आदेशपाल दिनेश मिश्रा भिड़ गये. माहौल बिगड़ता देख विद्यालय में चल रही स्पेशल कक्षा छोड़ कर छात्र भागने लगे. स्कूल शिक्षकों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. शिक्षकों ने प्राचार्य को सुरक्षा घेरे में ले लिया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले से चल रहा है.
इसे लेकर दोनों पक्ष ने पूर्व में एक-दूसरे पर आदमपुर थाना में प्राथमिकी भी करा चुके हैं. घटना के कारण आदेशपाल का स्थानांतरण डीइओ कार्यालय में कर दिया गया था. इस संबंध में विभाग ने विद्यालय में कर्मचारी को विरमित करने के लिए पत्र भेजा था, लेकिन आदेशपाल ने शिक्षा विभाग से विरमित पत्र उपलब्ध करा लिया था.
वेतन विद्यालय से ही आदेशपाल को मिलना था. इसे लेकर विद्यालय के प्राचार्य शंकर प्रसाद भगत का कहना था कि विद्यालय से विरमित पत्र आदेश पाल ने नहीं लिया. फिर वेतन विद्यालय किस नियम के तहत देगा. इस संबंध में विभाग को पत्र भेज कर इसकी सूचना दी. इन तमाम चीजों की जानकारी आदेशपाल को होने पर वह प्राचार्य से भिड़ गया.
इधर, प्राचार्य श्री भगत ने बताया कि आदेशपाल कुछ लोगों के साथ उसे मारने की धमकी दी है. स्कूल परिसर में अवैध रूप से कब्जा जमाया है. इसकी शिकायत डीइओ व आरडीडीइ से की, तो उनलोगों ने कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही. आदेशपाल के इस कारनामा से शिक्षकों में दहशत है.
आदेशपाल दिनेश मिश्रा ने बताया कि स्कूल के प्राचार्य लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. उन्हें वेतन चार माह से नहीं दिया गया है. झूठा आरोप लगा कर विभाग को पत्र भेजा जाता है. इस संबंध में उनसे पूछते है, तो मारपीट करने का आरोप लगाया जाता है. इसकी सूचना वह विभाग के वरीय अधिकारी को दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें