पंचायत चुनाव : जल्द खुलेगा जन शिकायत कोषांग : डीएम – कार्मिक, वाहन व प्रशिक्षण कोषांग को दिया विशेष निर्देश – अधिसूचना जारी होने से पहले पूरा कर लें अपना काम संवाददाताभागलपुर : पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने शनिवार को सभी कोषांग के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की. बैठक में सभी कोषांग को निर्देश दिया कि जिस कोषांग को जो काम करना है, वह अपना-अपना काम चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले पूरा कर लें. खासकर कार्मिक कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग को विशेष निर्देश दिया. इसके अलावा डीएम ने पंचायत चुनाव में लोगों की विभिन्न प्रकार शिकायतों को निबटारा करने के लिए जन शिकायत कोषांग गठन करने का भी निर्देश दिया है. बता देें कि नये आरक्षण प्रणाली के तहत जिले के 242 मुखिया, 242 सरपंच, 314 पंचायत समिति सदस्य, 31 जिला परिषद सदस्य, 3120 वार्ड सदस्य और 3120 वार्ड पंच सदस्य पदों के लिए चुनाव होना है. आयोग द्वारा आरक्षण रोस्टर की जांच जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो शहादत हुसैन ने बताया कि जिले के सभी 16 प्रखंडों की पंचायत सीटों के आरक्षण रोस्टर को राज्य निर्वाचन आयोग, पटना भेज दिया गया है. ब्लॉक के द्वारा तैयार किया गया आरक्षण रोस्टर को आयोग की ओर से जांच के बाद फाइनल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 14 जनवरी तक भागलपुर जिले के आरक्षण रोस्टर की जांच हो जायेगी. बैलेट बॉक्स को ठीक कराने काम शुरू डीएम ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि चुनाव में प्रयोग होने वाले बैलेट बॉक्स की रंगाई, मरम्मती व ग्रिसिंग का काम तय समय सीमा में पूरा कर लें. इसके अलावा सभी बीडीओ से भी कहा गया कि अपने-अपने प्रखंडों में बनने वाले मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन का काम पूरा कर रिपोर्ट सौंप दें. मतदान केंद्रों के प्रारूप का प्रकाशन 27 जनवरी को किया जायेगा. बता दें कि एक मतदान केंद्र पर 700 से अधिक मतदाता नहीं होंगे. 700 से अधिक मतदाता पर अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाये जायेंगे.25 जनवरी को मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत चुनाव के अनुसार वार्ड वाइज मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है. 18 जनवरी तक लोगों की दावा एवं आपत्ति ली जा रही है. इसके बाद 25 जनवरी को पंचायत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
पंचायत चुनाव : जल्द खुलेगा जन शिकायत कोषांग : डीएम
पंचायत चुनाव : जल्द खुलेगा जन शिकायत कोषांग : डीएम – कार्मिक, वाहन व प्रशिक्षण कोषांग को दिया विशेष निर्देश – अधिसूचना जारी होने से पहले पूरा कर लें अपना काम संवाददाताभागलपुर : पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने शनिवार को सभी कोषांग के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की. बैठक में सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement