13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज व घरों में हो खुशनुमा माहौल

कॉलेज व घरों में हो खुशनुमा माहौलफोटो आशुतोष संवाददाता, भागलपुर आत्महत्या की बढ़ती वारदात ने युवाओं की चिंता बढ़ा दी है. युवा अपने ही सहपाठियों द्वारा आत्माहत्या जैसे कदम को गलत बता रहे हैं. उनका कहना है कि कोई समस्या आने पर उसे दूर किया जा सकता है. इसके लिए जान देना कमजोर होने की […]

कॉलेज व घरों में हो खुशनुमा माहौलफोटो आशुतोष संवाददाता, भागलपुर आत्महत्या की बढ़ती वारदात ने युवाओं की चिंता बढ़ा दी है. युवा अपने ही सहपाठियों द्वारा आत्माहत्या जैसे कदम को गलत बता रहे हैं. उनका कहना है कि कोई समस्या आने पर उसे दूर किया जा सकता है. इसके लिए जान देना कमजोर होने की निशानी है. अभिभावक व शिक्षकों को भी इसके लिए अच्छा माहौल बनाने की आवश्यकता है. ———–आत्माहत्या करना कमजोर होने की पहचान है. कोई भी जटिल समस्या क्यों नहीं हो, उसे अभिभावक, शिक्षक व दोस्तों से बात कर सुलझाया जा सकता हैं. इसके लिए धैर्य व संयम होना जरूरी है.गुलअफशां परवीन, छात्रा ————–पढ़ाई के दौरान किसी प्रकार का दबाव बच्चों पर नहीं बनाया जाये. शिक्षण संस्थान से लेकर घराें तक एक खुशनुमा माहौल बनाया जाये, ताकि बच्चे खुल कर अपनी बातें रख सकें. विंध्यवासिनी कुमारी, छात्रा————–पढ़ाई को लेकर अभिभावक बच्चों से ज्यादा उम्मीद पाल लेते हैं. बार-बार एक ही बात कही जाती है. इससे छात्र तनाव में आ जाते हैं. घर व संस्थानाें में शिक्षक व अभिभावक का सहयोग मिलना जरूरी है.आतिश कुमार निराला, छात्र——————घराें में दोस्ताना माहौल बनाये जाये. शिक्षक हो, या फिर अभिभावक दोस्त के तरह पेश आयें. बच्चों से ज्यादा उम्मीद नहीं पालें. दूसरे बच्चे का उदाहरण देकर बच्चों को छोटा दिखाने से बचना चाहिए.मुसर्रत जवीं, छात्रा——————जीवन अनमोल है-हर व्यक्ति के अंदर किसी न किसी प्रकार का गुण होता है. उसे अपने गुण की पहचान नहीं है. बच्चों पर किसी प्रकार का दबाव अभिभावक नहीं बनायें. बच्चों के साथ अच्छे से पेश आयें. उनकी काउंसेलिंग करें. दोस्त की तरह उसे अच्छे और गलत रास्ते में फर्क समझाएं. लोग चाहते हैं कि उनका बच्चा शार्ट कट से सफलता अर्जित करे, लेकिन ऐसा नहीं होता है. किसी सफलता का शार्ट कट नहीं होता है. बच्चे अगर मेहनत करेंगे तो सफलता मिलेगी ही. स्कूल स्तर से छात्रों की मनो चिकित्सक से काउंसेलिंग करनी चाहिए. जरूरत पड़े, तो इसके लिए एक अलग से कक्षा भी चलायी जाये. डॉ केसी मिश्रा, विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान विभाग टीएनबी कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें