Advertisement
शहर का वीआइपी एरिया जमता है नाला का पानी
भागलपुर: एक ओर जहां शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी चल रही है, वहीं दूसरी ओर शहर के वीआइपी स्टेशन चौक स्थित भगवान महावीर पथ पर नाला का अभाव दिखता है. यहां पर सफाई के अभाव में संकरी नाली का पानी सड़क व फुटपाथ पर जम जाने से दुकानदारों व राहगीरों की परेशानी बढ़ […]
भागलपुर: एक ओर जहां शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी चल रही है, वहीं दूसरी ओर शहर के वीआइपी स्टेशन चौक स्थित भगवान महावीर पथ पर नाला का अभाव दिखता है. यहां पर सफाई के अभाव में संकरी नाली का पानी सड़क व फुटपाथ पर जम जाने से दुकानदारों व राहगीरों की परेशानी बढ़ गयी है. हर 10 दिनों पर नाली का पानी सड़क पर उतर आता है. बारिश में तो लगातार पानी जमा रहता है.
200 वर्ष से भी अधिक पुराना है स्टेशन चौक क्षेत्र
स्टेशन चौक पर स्टूडियो संचालक पारस कुंज बताते हैं कि स्टेशन चौक का क्षेत्र 200 वर्ष पुराना है. पहले यहां एस लाल व के लाल के स्टेट की हवेली थी. आसपास के क्षेत्रों में खपड़ैल के घर थे. धीरे-धीरे बड़ी-बड़ी इमारत बन गयी, धीरे-धीरे बाजार के समीप बसने के इरादे से आबादी बढ़ी और अब तक पांच हजार से अधिक की आबादी वाला क्षेत्र बन गया. इसके विपरीत सिटी प्लान कर ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त नहीं किया गया.
नाले में भरा है कचरा और दारु की बोतल
आसपास के लोगों का कहना है कि जब से दारु की दुकान खुली है, तभी से समस्या बढ़ी है. दारु की दुकान खुले नौ-10 महीने हुए हैं. अपने परिजनों व अन्य सगे लोगों के लिहाज से लोग दारु पीकर नाले में फेंक देते हैं, ताकि उन्हें कोई देख नहीं ले. इसके अलावा सफाई भी दो महीने में होती है. इससे दुकानदारों द्वारा नाली में फेंके गये कचरे भर जाते हैं और पानी सड़क पर उतर जाता है.
ऐसे होगी समस्या दूर
ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त करने के लिए नाले का चौड़ीकरण कराना होगा. इसके साथ ही नाले की सफाई निरंतर करानी होगी. आसपास के लोगों को अपने घर का कचरा नाले में नहीं गिराना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement