21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कातिल का सुराग नहीं

भागलपुर : चौकीनियामतपुर महाशय ड‍्योढ़ी निवासी डीलर अनिल साह हत्याकांड का घटना के तीसरे दिन भी पुलिस असली कातिल तक नहीं पहुंच पायी है. हालांकि पुलिस ने हत्याकांड के उद‍्भेदन के लिए कुछ लोगों को पकड़ कर पूछताछ की है. डीलर अनिल साह हत्याकांड नाथनगर के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. कारण […]

भागलपुर : चौकीनियामतपुर महाशय ड‍्योढ़ी निवासी डीलर अनिल साह हत्याकांड का घटना के तीसरे दिन भी पुलिस असली कातिल तक नहीं पहुंच पायी है. हालांकि पुलिस ने हत्याकांड के उद‍्भेदन के लिए कुछ लोगों को पकड़ कर पूछताछ की है. डीलर अनिल साह हत्याकांड नाथनगर के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. कारण सीटीएस जैसे हाइसिक्यूरिटी वाले जाेन में पहली बार किसी व्यक्ति की गोली मार कर हत्या हुई है.
घटना में तीन लोग थे शामिल. अनिल साह का जिस वक्त अपराधियों ने स्कूटी रोका और उसके साथ बकझक किया और मोबाइल पटका उस वक्त नरगा, चौकीनियामतपुर और डिग्रुजलेन के कई लोग गुजर रहे थे.
स्थानीय लोगों की माने तो घटना में तीन लोग शामिल थे. एक मोटरसाइकिल स्टार्ट किये हुए था और दो लड़का मुंह में मफलर व गमछा लपेटे हुए था. पहली गोली चलने के बाद अनिल साह जमीन पर गिरे और उसके बाद दूसरी गोली मारी गयी. घटना के बाद तीनों अपराधी चर्च फील्ड की अोर ना जाकर नरगा की ओर तेजी से बाइक लेकर भागा. लोगों का कहना है कि गोली मारनेवाला अपराधी आसपास के ही थे.
वे नाथनगर की ओर से ही पीछा करते आ रहे थे. घटनास्थल पर सुना पाकर स्कूटी रोक कर पहले कुछ देर झंझट किया और मोबाइल तोड़ने के बाद गोली मारी. दूसरी तरफ अभी भी दियारा के लोगों को नहीं पच रहा कि है कि केरोसिन लेने के बात पर कोई डीलर को गोली मारेगा. दूसरी तरफ अनिल साह की छोटी बेटी हिना ने पिता को मुखाग्नि दी. तीसरे दिन भी अनिल साह के घर मातम छाया था. दु:ख के घड़ी में आये परिजन हिना के हाथाें श्राद्ध कर्म के रीति रिवाज करवाने में लगे थे. कुछ दिन पहले अनिल का लाइसेंस निलंबित हो गया था. बड़ी पैरवी कर अनिल साह ने अपनी डीलरी वापस ली थी. बताया जाता है कि एक डीलर के साथ उनका मनमुटाव चल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें