13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की बाइक व चोर की तलाश में सघन छापेमारी

गैराज, मोटर पार्ट्स दुकान और कबाड़ी वालों के हुई छापेमारी लोदीपुर में चोरी की बिजली तार और रेलवे का लोहे का चादर बरामद हुआ भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के समरसपुद गंगटी पोखर के पास आरके ट्रेडर्स कबाड़ी कारोबारी के यहां से पुलिस ने काफी मात्रा में चोरी का बिजली तार और इंडियन रेलवे का […]

गैराज, मोटर पार्ट्स दुकान और कबाड़ी वालों के हुई छापेमारी

लोदीपुर में चोरी की बिजली तार और रेलवे का लोहे का चादर बरामद हुआ
भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के समरसपुद गंगटी पोखर के पास आरके ट्रेडर्स कबाड़ी कारोबारी के यहां से पुलिस ने काफी मात्रा में चोरी का बिजली तार और इंडियन रेलवे का लोहे का चादर बरामद किया. चोरी के इस सामान के साथ राजेश शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए गुरुवार को पूरे दिन जिले के सभी थाना क्षेत्रों में स्थित गैराज, कबाड़ी कारोबारी और बाइक के पार्ट्स बेचनेवाले दुकानों में पुलिस ने छापेमारी की. इसी दौरान लोदीपुर में चोरी का बिजली तार बरामद किया गया. इसके अलावा लोदीपुर थाना क्षेत्र से ही नयी बजाज प्लेटिना बाइक लावारिस मिली. पुलिस बाइक को थाना लेकर आयी.
बोरे में भर कर रखा था चोरी का तार. सरमसपुर स्थित आरके ट्रेडर्स कबाड़ी कारोबारी के यहां बोरी में भड़ कर चोरी का बिजली तार रखा गया था. तलाशी के दौरान पुलिस ने 300 किलो एल्युमिनियम के तार, 119 किलो आर्मर लोहे का तार, 80 किलो अर्थिंग के तार और इंडियन रेलवे लिखा हुआ 80 किलो का लोहे का चादर बरामद किया. लगभग पांच घंटे तलाशी के बाद पुलिस ने ये सारे सामान बरामद किये.
कुछ खास हासिल नहीं हुआ. जिले में सभी थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी के सुराग पाने के लिए पुलिस की छापेमारी हुई पर इस छापेमारी में पुलिस को कुछ खास हाथ नहीं लग पाया. लोदीपुर में चोरी के बिजली तार को छोड़ दिया जाये तो किसी और थाने में पुलिस को कुछ हासिल नहीं हुआ. कहीं से न तो चोरी की कोई बाइक मिली और न ही यह पता चल पाया कि चोरी की बाइक को कहां काटा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें