भागलपुर: छात्र अंशुराज की मौत पर पुलिस पर पथराव के बाद गिरफ्तार 28 छात्रों को शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने 28 छात्रों को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में शहीद जुब्बा साहनी कें द्रीय कारा भेज दिया.
शुक्रवार को 12 बजे पुलिस के दो बड़े वाहन में सभी 28 छात्र नेताओं को व्यवहार न्यायालय परिसर के हाजत कोर्ट लाया गया, जहां सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी. जिला सैप, महिला पुलिस व बिहार पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी थी. विवि थानाध्यक्ष परशुराम कुमार व आदमपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार सभी छात्र नेताओं को सीजेएम कोर्ट तक ले गये.
पकड़े गये छात्रों पर धारा 448, 353, 147, 148, 149, 340, 323, 435, 436, 307, 427, 333, 337 व 3/4 लगाये गये हैं. पकड़े गये सभी छात्रों के वकालतनाता पर हस्ताक्षर लेने के लिए परिजनों द्वारा अधिवक्ताओं को बुलाया गया था. अधिवक्ताओं द्वारा छात्रों का वकालतनामा पर हस्ताक्षर लिये जा रहे थे. पुलिस वाले भी कुछ रुपये लेकर वकालतनामा पर हस्ताक्षर करवा रहे थे. पैसे लेने को लेकर परिजनों व छात्र नेताओं ने पुलिस के खिलाफ एक बार नारे भी लगाये, लेकिन कुछ ने कहा कि यह कोर्ट परिसर है यहां नारा मत लगाओ.