भागलपुर : स्वास्थ्य मंत्रालय और बिहार सरकार की सहयोग से जेएलएनएमसीएच में बनने वाला आइसीयू बर्न वार्ड अब मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अर्जुन कुमार सिंह की देखरेख में बनेगा. इसे मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है. करीब चार करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले 12 बेड के इस वार्ड के लिए टेंडर जल्द निकाला जायेगा.
अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग से गाइड लाइन आया है कि आइसीयू बर्न वार्ड के निर्माण का काम प्राचार्य देखेंगे. बता दें कि बर्न आइसीयू वार्ड के निर्माण के लिए अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने पिछले महीने ही अधीक्षक कार्यालय के ऊपर वाले खाली पड़े भवन को चिह्नित किया था.