भागलपुर: जमालपुर व औरंगाबाद में हमले के बाद नक्सली फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. यह आशंका स्पेशल ब्रांच के एसपी ने जतायी है. इस संबंध में उन्होंने भागलपुर के डीआइजी, डीएम, एसएसपी व रेल एसपी को पत्र लिख कर अलर्ट जारी किया है.
क्या है पत्र में
पत्र में खुलासा किया गया है कि भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष व प्रमुख उग्रवादियों की गिरफ्तारी, लगातार चलाये जा रहे है कांबिंग ऑपरेशन, संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई से उग्रवादियों में काफी क्षोम है. अलबत्ता नक्सली वारदात को अंजाम दे कर अपना विरोध दर्ज कर सकते हैं. साथ ही 2 से 9 दिसंबर तक पीएलजीए का स्थापना दिवस सप्ताह भी मनाया रहा है.
नक्सली इन्हें बना सकते हैं निशाना
नक्सली भागलपुर से जुड़े तीन रेल खंड भागलपुर-जमालपुर-किऊल, भागलपुर-बांका (मंदारहिल) रेल खंड, लखीसराय-जमुई-जसीडीह रेल खंड के हॉल्ट-स्टेशन, सुरक्षा बल, विकास कार्य से जुड़े ठेकेदार, सड़क, पुल-पुलिया, विद्यालय भवन, राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, थाना, पिकेट, ओपी, पुलिस लाइन, सरकारी कार्यालय, अर्धसैनिक बलों का कैंप, बैंक, सामुदायिक भवन, ग्रामीण हाट, चिमनी, क्रसर मालिक, मोबाइल टावर को निशाना बना सकते हैं.