ऑटो रूट कब बदल जाये, क्या पता !
Advertisement
लचर व्यवस्था. सख्ती से अनुपालन कराने का सिर्फ बनता रहा है ट्रैफिक नियम
ऑटो रूट कब बदल जाये, क्या पता ! भागलपुर : शहर में ऑटो रूट का बनना-बिगड़ना, नियम बनना और नियम टूटना नियति बन गयी है. कभी नियम बनने के चार दिन बाद उसका अनुपालन कराने की बात प्रशासन को याद नहीं रहता. कभी ऑटो चालक नियम को तोड़ कर चलना बादशाहत समझते हैं. इसमें पिसते […]
भागलपुर : शहर में ऑटो रूट का बनना-बिगड़ना, नियम बनना और नियम टूटना नियति बन गयी है. कभी नियम बनने के चार दिन बाद उसका अनुपालन कराने की बात प्रशासन को याद नहीं रहता. कभी ऑटो चालक नियम को तोड़ कर चलना बादशाहत समझते हैं. इसमें पिसते हैं आम लोग.
मनाली चौक से आदमपुर की ओर ऑटो नहीं जाने की जानकारी मिलने के बाद लोग अपना रूटीन उसी तरह तय करते हैं ताकि उन्हें भीखनपुर होकर जाने में भी कोई दिक्कत नहीं हो. फिर बीच में आदमपुर की ओर भी ऑटो चलना शुरू हो जाता है. इस बीच प्रशासन को याद आ गयी, तो 10-12 ट्रैफिक जवानों को लेकर मनाली चौक पर ऑटो चालकों को हांकने भी पहुंच जाते हैं.
ऑटो चालकों ने बतायी अपनी परेशानी
जिला ऑटो चालक मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष मो इसरायल ने जिला पदाधिकारी को 10 जनवरी को बैठक आयोजित करने का पत्र दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस यातायात नीति अपनाये जाने में ऑटो चालक के साथ दोहरी नीति अपना रही है. उनके साथ कभी वन वे के नाम पर और कभी नो इंट्री के नाम पर सिर्फ ऑटो चालक पर नियम लागू कर दिया गया. इसका विरोध करने पर ऑटाे चालक को पीटा जाता है. ट्रैफिक नियम का पालन सभी गाड़ी पर होना चाहिए, जो नहीं हो रहा है. 10 जनवरी को बैठक में सभी ऑटो यूनियन सदस्य उक्त चीजों पर चर्चा करेंगे.
जीरोमाइल से स्टेशन और स्टेशन से जीरोमाइल की तरफ जाने और आने वाले ऑटो का रूट यातायात विभाग द्वारा पहले से ही तय कर दिया गया है. यातायात पुलिस द्वारा तय किये गये रूट के अनुसार जीरोमाइल से स्टेशन जाने वाले ऑटो को आदमपुर होकर नहीं गुजरना है.
यातायात प्रभारी प्रवीण झा ने कहा कि स्पेशल केस में कुछ ऑटो को मनाली से आदमपुर की तरफ जाने की अनुमित दी जाती है. यह अनुमति तब दी जाती है जब एसएम कॉलेज की छात्रा ऑटो से आदमपुर की तरफ जाती हैं. उन छात्राओं की सहूलियत के लिए ही ऐसा किया जाता है, पर आम तौर पर ऑटो को मनाली से जीरोमाइल की तरफ आने की अनुमति नहीं है.
अचानक दोपहर बाद बदल गया रूट
बुधवार को पुलिस प्रशासन द्वारा रूट में बदलाव होने से यात्रियों को परेशानी हुई. बुधवार को एकाएक रूट में परिवर्तन को लेकर यह स्थिति बन गयी थी. तिलकामांझी से मनाली चौक से आदमपुर जाने वाले ऑटो को दोपहर के बाद पूरी तरह परिचालन पर रोक लगाने से और ऑटो को भीखनपुर के तरफ से बहुत से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई यात्री तो मनाली चौक से पैदल ही आदमपुर गये. ऑटो पर सवारी करनेवाले लोगों ने कहा कि प्रशासन रूट में अगर परिवर्तन कर रहा है
तो उसे स्थायी रूप से रखे. हर साल और छह महीने में रूट को न बदले. वहीं रूट परिवर्तन को लेकर और रेलवे स्टैंड में चालीस रुपया स्टैंड शुल्क लेने के विरोध में 10 जनवरी को सैंडिस कंपाउंड में जिला ऑटो चालक संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक होगी. इसमें इस मुद्दे पर विचार किया जायेगा. संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे और कार्यकारी अध्यक्ष अमर यादव ने बताया कि इसमें वर्तमान स्थिति पर चर्चा की जायेगी.
यातायात पुलिस द्वारा ऑटो के लिए तय की गयी रूट
जीरोमाइल से स्टेशन की तरफ
जीरोमाइल > सेंट्रल जेल>जवारीपुर>तिलकामांझी चौक>मनाली चौक >कचहरी चौक>भीखनपुर>डिक्सन मोड़ होते हुए स्टेशन.
स्टेशन से जीराेमाइल
स्टेशन चौक>कोतवाली>गोशाला>नया बाजार चौक>मानिक सरकार चौक>आदमपुर चौक>मनाली>तिलकामांझी होते हुए जीराेमाइल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement